उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

पोस्ट मास्टर के पद पर सेलेक्ट कैंडिडेट की हिंदी देख चकराया अधिकारी का माथा, डाकघर को लिखा 'ढाकघर' - POSTMASTER PAURI GARHWAL

उत्तराखंड में पोस्ट ऑफिस में चयनित अभ्यर्थी को हिंदी और गणित का सामान्य ज्ञान भी नहीं है. महोदय को लिख रहे मेव्य.

POSTMASTER PAURI GARHWAL
पोस्ट ऑफिस की नौकरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 6, 2024, 12:43 PM IST

Updated : Nov 6, 2024, 1:09 PM IST

पौड़ी: उत्तराखंड में पोस्ट ऑफिस की भर्ती प्रक्रिया इन दिनों काफी चर्चाओं में है. उत्तराखंड में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां डाकपाल के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को हिंदी और गणित का सामान्य ज्ञान तक नहीं है, जबकि 10वीं की मार्कशीट में उनके नंबर 90 प्रतिशत हैं. वहीं जांच के दौरान कई चयनित अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट फर्जी तक निकले हैं और कुछ तो डर के मारे सेलेक्ट होने के बाद ज्वाइंनिग भी नहीं कर रहे हैं. वहीं पौड़ी से ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. डाकपाल के पद पर सिलेक्टेड कैंडिडेट सही से हिंदी भी नहीं लिखा पाया है, जबकि हिंदी में उसके नंबर 95 हैं.

उत्तराखंड के डाक विभाग में चयनित होकर आये डाक सेवकों के लिखने पढ़ने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि ऐसा ही एक और मामला प्रकाश में आ गया है. डाकपाल (पोस्ट मास्टर) के पद पर नियुक्ति लेने आये हरियाणा के युवक को जब हिंदी में आवेदन पत्र लिखने को कहा गया तो उसकी हिंदी देखकर विभाग के कर्मचारी भी चौंक गए. हरियाणा से आया चयनित शाखा डाकपाल ने हरियाणा बोर्ड से साल 2021 में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है.

सेलेक्ट कैंडिडेट द्वारा लिखा गया लेटर. (ETV Bharat)

परीक्षा परिणाम में हिंदी विषय में 95 नंबर भी पाए हैं. ऐसे में अब इस पूरी चयन प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं कि जो युवक हिंदी विषय में 95 अंक ला रहा है, लेकिन हिंदी लिखते हुए उसके हाथ कांप रहे हैं. बड़ा सवाल ये भी है कि नियुक्ति के बाद ये लोग कैसे काम करेंगे.

वहीं, डाक अधीक्षक द्वारा चयनित शाखा डाकपाल को जब एक आवेदन पत्र हिंदी में लिखने को कहा गया तो वो आधा घंटे बाद हिंदी में आवेदन पत्र लिख पाया. जब विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने यह पत्र देखा तो वह चौंक गए. हिंदी में लिखे आवेदन पत्र में चयनित डाकपाल ने अधीक्षक को अदीशय, महोदय को मेव्य, डाकघर को ढाकघरऔर पौड़ी को पैटी लिखाथा.

सेलेक्ट कैंडिडेट को हिंदी लिखनी तक भी नहीं आती. (ETV Bharat)

यह सब देख विभाग के कर्मचारियों ने उसे अंकों को हिंदी में लिखने के लिए कहा तो चयनित डाकपाल ने 1500 को पद्रासै, 2750 को सताइसे, 3531 को तीन हजार पानसे कतीस और 250 को ढाइरौ लिख दिया. वहीं डाक अधीक्षक पौड़ी दीपक शर्मा ने बताया कि हरियाणा के रहने वाले युवक का जनपद पौड़ी के सिलोगी उप डाकघर में गढ़कोट शाखा डाकघर में शाखा डाकपाल के पद पर चयन हुआ है.

उन्होंने बताया कि नव चयनित शाखा डाकपाल हिंदी में आवेदन पत्र नहीं लिख पाया है. साथ ही अंकों को भी हिंदी में नहीं लिख पाया है, जबकि डाक विभाग में हिंदी भाषा में कार्य संपादित होते हैं. उन्होंने बताया कि प्ररकण को लेकर रिपोर्ट परिमंडल देहरादून भेज दी है. चयनित शाखा डाकपाल की तैनाती को लेकर उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देश के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

युवक ने हरियाणा बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा साल 2021 में पास की है. उसको हिंदी, अंग्रेजी विषय में 95-95 अंक मिले हैं. गणित व सामाजिक विज्ञान में 90-90 अंक और विज्ञान व फिजिकल एंड हेल्थ एजुकेशन में 100-100 अंक मिले हैं. हालांकि, युवक के शैक्षणिक दस्तावेज प्राथमिक जांच में सही पाए गए हैं.

पढ़ें---

Last Updated : Nov 6, 2024, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details