शिमला:हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. पहले राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की और अब कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले विक्रमादित्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपनी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कांग्रेस पार्टी के आलाकमान पर भी उनकी बात नहीं सुनने और विधायकों की अनदेखी का आरोप लगाया.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा अपनी ही मेरे लिए पद और कैबिनेट महत्वपूर्ण नहीं है. मेरे लिए जनता का भरोसा बेहद जरुरी है. विधायकों के साथ अनदेखी हुई है. ये विधायकों की अनदेखी का नतीजा है. हमने लगातार इस विषय को पार्टी और आलाकमान के सामने उठाया है, लेकिन इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. विधायकों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया. मेरी निष्ठा पार्टी के प्रति है. मैं पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता हूं. प्रदेश के युवाओं की समस्याओं का हल नहीं हुआ. क्या हमने एक साल में अपने वादे पूरे किए. ये जो घटना हिमाचल प्रदेश में हुई है, उसका मुझे बेहद दुख है.