दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उपचुनाव 2024: वायनाड में 64.71 प्रतिशत मतदान, लोकसभा चुनाव से आठ फीसदी कम वोटिंग - BYPOLLS 2024

bypolls 2024
एक लोकसभा समेत 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर वोटिंग (ANI VIDEO)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2024, 6:50 AM IST

Updated : Nov 13, 2024, 7:25 PM IST

नई दिल्ली:केरल की वायनाड लोकसभा सीट समेत 10 राज्यों की 31 विधानसभासीटों पर बुधवार को उपचुनाव संपन्न हो गया. चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर बड़े पैमाने पर व्यवस्था की थी. संवेदनशील बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वैसे कुल 33 सीटों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना था लेकिन सिक्किम की 2 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए. इनमें सोरेंग चाकुंग सीट से आदित्य गोले और नामची सिंघीथांग से सतीश चंद्र राय चुने गए हैं. इसलिए यहां वोटिंग नहीं हो रही है. महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है.

10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव:

राज्य सीट शहर

पश्चिम बंगाल- 6 सीटें सिताई, मेदिनीपुर, नैहाटी, हारोआ, तलडांगरा, मदारीहाट

असम - 5 सीटें बेहाली, ढोलाई, सामागुड़ी, बोंगाईगांव, सिदली

कर्नाटक - 3 सीटें चन्नपटना, शिगगांव, संदूर

गुजरात- 1 सीट वाव

केरल- 1 सीट चेलाक्कारा

मेघालय- 1 सीट गैम्बर्गर

राजस्थान 7 सीटें दौसा, झुंझुनूं, देवली- उनियारा, रामगढ़, खींवसर, सलूंबर और चौरासी

बिहार 4 सीटें बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़

मध्य प्रदेश 2 सीटें बुधनी और विजयपुर

छत्तीसगढ़ 1 सीट रायपुर शहर दक्षिण

इस लोकसभा सीट पर मतदान:

  1. केरल - वायनाड

LIVE FEED

10:03 PM, 13 Nov 2024 (IST)

असम उपचुनाव: शाम 5 बजे तक 72.83 प्रतिशत मतदान

असम में बुधवार को पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव हुआ. सामागुरी इलाके से हिंसा की कुछ छिटपुट घटनाएं सामने आईं. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि शाम 5 बजे तक पांच सीटों पर औसत 72.83 प्रतिशत मतदान हुआ. उनका कहना है कि अभी मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी, क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों पर लोग लाइन लगे थे. साथ ही चुनाव अधिकारी अभी भी कुछ दूर स्थित मतदान केंद्रों से रिपोर्ट का इंतजार कर रहे थे.

सामागुरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुछ इलाकों से हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आईं, जहां भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कुछ समर्थकों के बीच हाथापाई हुई.

पांच विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में कुल 9,09,057 पात्र मतदाता थे.

9:53 PM, 13 Nov 2024 (IST)

वायनाड उपचुनाव में मतदान में गिरावट

वायनाड लोकसभा सीट पर बुधवार को हुए उपचुनाव में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि अप्रैल में हुए लोकसभा चुनाव में यहां 74 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया था. शाम 6 बजे मतदान समाप्त होने के बाद चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार वायनाड में कुल 64.69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. हालांकि, आयोग ने कहा कि ये आंकड़े अंतिम नहीं हैं, क्योंकि समय समाप्त होने के बाद कई मतदाता मतदान केंद्रों के बाहर कतार में खड़े थे.

वहीं, केरल के त्रिशूर जिले की चेलाक्कारा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हुआ और यहां 72.54 प्रतिशत मतदान हुआ.

8:24 PM, 13 Nov 2024 (IST)

वायनाड में 64.71 प्रतिशत मतदान

केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव संपन्न हो गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, कुल 64.71 प्रतिशत वोटर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो लोकसभा चुनाव 2024 के मुकाबले 8 प्रतिशत कम है.

6:45 PM, 13 Nov 2024 (IST)

वायनाड उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न

वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, शाम 5 बजे तक वायनाड में 60.79 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. हालांकि, अभी अंतिम आंकड़ें बाद में जारी किए जाएंगे. वहीं, 10 राज्यों की 31 विधानसभासीटों पर उपचुनाव संपन्न हो गया है.

4:09 PM, 13 Nov 2024 (IST)

वायनाड में वोटिंग के ताजा आंकड़े

वायनाड में लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. वोटर टर्नआउट के आंकड़ों के मुताबिक, वायनाड में दोपहर 3 बजे तक 51.65 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई. वहीं, असम की सामागुरी विधानसा सीट पर उपचुनाव के लिए दोपहर तीन बजे तक 66.33 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.

2:21 PM, 13 Nov 2024 (IST)

केरल के वायनाड में दोपहर 2 बजे तक 44.5 फीसदी मतदान

चुनाव आयोग के अनुसार केरल के वायनाड में दोपहर 2 बजे तक 44.5 फीसदी मतदान हुआ. इस सीट पर अब तक किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं है.

12:46 PM, 13 Nov 2024 (IST)

केरल के वायनाड में शांतिपूर्ण मतदान जारी

केरल के वायनाड में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर 12 बजे तक 36 फीसदी मतदान हुआ. लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. कांग्रेस की उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा चर्चित चेहरा हैं.

11:50 AM, 13 Nov 2024 (IST)

असम के सामगुरी विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान जारी

असम के सामगुरी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान जारी है. सामगुरी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार तंजील हुसैन और उनके पिता और धुबरी से कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन ने वोट डाला. भाजपा ने इस सीट से दिप्लू रंजन सरमा को मैदान में उतारा है.

11:04 AM, 13 Nov 2024 (IST)

केरल के वायनाड में पहले 3 घंटों में भारी मतदान

चुनाव आयोग के अनुसार केरल के वायनाड में सुबह 10 बजे तक 13.73 फीसदी मतदान हुआ. यहां पहले 3 घंटों में भारी मतदान हुआ. वायनाड के थिरुवंबाडी निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 7.51 प्रतिशत मतदान हुआ. पहले घंटे के बाद एरानाड में 7.45, एरानाड में 7.45, वंतूर में 6.83, मनंतवडी में 6.69, सुल्तान बाथरी में 6.57 और नीलांबुर में 6.27 प्रतिशत वोटिंग हुई.

10:05 AM, 13 Nov 2024 (IST)

वायनाड में प्रियंका ने कहा, लोगों को अपने मत का अच्छे से इस्तेमाल करना चाहिए

वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, लोग बाहर आ रहे हैं और मतदान कर रहे हैं. यह अच्छी बात है. मुझे उम्मीद है कि हर कोई अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करेगा और वोट देगा. यह संविधान द्वारा लोगों को दी गई सबसे बड़ी ताकत है और उन्हें इसका अच्छे से इस्तेमाल करना चाहिए.'

9:25 AM, 13 Nov 2024 (IST)

वायनाड के लोग मुझे देंगे मौका: प्रियंका गांधी

वायनाड से कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मेरी उम्मीद है कि यहां के लोग मुझे उनके प्यार और स्नेह का बदला चुकाने और उनके लिए काम करने और उनका प्रतिनिधि बनने का मौका देंगे. मुझे उम्मीद है कि हर कोई अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करेगा और वोट देगा.

8:01 AM, 13 Nov 2024 (IST)

झारखंड विधानसभा की 43 सीटों पर वोटिंग जारी, राज्यपाल ने लोगों ने वोट डालने की अपील की

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है. झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची में अपना वोट डाला. इस मौके पर उन्होंने लोगों बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की.

7:47 AM, 13 Nov 2024 (IST)

कर्नाटक की 3 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी

कर्नाटक की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. यहां भी मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. चन्नापटना विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान केंद्र के बाहर लोगों की कतार देखी गई. एनडीए ने इस सीट से जेडीएस नेता निखिल कुमारस्वामी को मैदान में उतारा है. पांच बार के विधायक सीपी योगेश्वर कांग्रेस के टिकट पर उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

7:12 AM, 13 Nov 2024 (IST)

पश्चिम बंगाल: कई मतदान केंद्रों पर सुबह ही लोगों की लंबी कतारें

पश्चिम बंगाल में छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है. वोटिंग को लेकर यहां लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. कई मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू होते ही लोगों की लंबी कतारें देखी गई. नागांव विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट डालने के लिए लैलुरी के एक मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतार में खड़े लोगों को देखा गया.

7:02 AM, 13 Nov 2024 (IST)

केरल की वायनाड लोकसभा सीट समेत कई राज्यों की विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में 81 में से 43 सीटों पर मतदान हो रहा है. 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों के साथ-साथ केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है.

6:52 AM, 13 Nov 2024 (IST)

पश्चिम बंगाल की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, पश्चिम मेदिनीपुर में वोटिंग की तैयारी

पश्चिम बंगाल की 6 विधानसभा सिताई, मेदिनीपुर, नैहाटी, हारोआ, तलडांगरा और मदारीहाट सीटों पर आज उपचुनाव है. पश्चिम मेदिनीपुर उपचुनाव के लिए मतदान से पहले श्रीटिकोना अरबिंदा हाई स्कूल मतदान केंद्र पर तैयारियां चल रही हैं.

Last Updated : Nov 13, 2024, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details