असम में बुधवार को पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव हुआ. सामागुरी इलाके से हिंसा की कुछ छिटपुट घटनाएं सामने आईं. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि शाम 5 बजे तक पांच सीटों पर औसत 72.83 प्रतिशत मतदान हुआ. उनका कहना है कि अभी मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी, क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों पर लोग लाइन लगे थे. साथ ही चुनाव अधिकारी अभी भी कुछ दूर स्थित मतदान केंद्रों से रिपोर्ट का इंतजार कर रहे थे.
सामागुरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुछ इलाकों से हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आईं, जहां भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कुछ समर्थकों के बीच हाथापाई हुई.
पांच विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में कुल 9,09,057 पात्र मतदाता थे.