बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

गर्भवती पत्नी के पेट में घुसा दिया पेचकस, 70 टांके लगे, वजह जानकर चौंक जाएंगे - BUXAR CRIME - BUXAR CRIME

Screwdriver Stab In Pregnant Wife: बिहार के बक्सर में एक पति की खौफनाक करतूत सामने आई है. इस सनकी शख्स ने अपनी गर्भवती पत्नी के पेट पर पेचकस और चाकू से वार कर दिया. गंभीर हालत में उसे पटना रेफर किया गया है. पढ़ें पूरी कहानी..

बक्सर में सनकी पति गिरफ्तार
बक्सर में सनकी पति गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2024, 1:49 PM IST

Updated : Sep 25, 2024, 2:16 PM IST

बक्सर: बक्सर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां सनकी पति ने घर का दरवाजा बंदकर गर्भवती पत्नी के पेट में पेचकस और चाकू घोंप दिया. इसके बाद शरीर के अन्य हिस्सों पर कैंची और पिलास से ताबड़तोड़ वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, महिला को इलाज के लिए पटना भेजा गया है.

बक्सर में गर्ववती महिला के पेट में घोंपा पेचकस: घायल महिला की बहन रेखा देवी ने बताया कि उसकी बहन प्रीति देवी की शादी एक साल पहले ही पांडेय पट्टी निवासी राज नारायण चौधरी के पुत्र रवि चौधरी से हुई थी. शादी के बाद से पति समेत ससुरालवाले दहेज के लिए बहन को बुरी तरह से प्रताड़ित कर रहे थे. प्रीति जब गर्भवती हुई तो कुछ दिन ससुराल में रहने के बाद वह सिमरी थाना क्षेत्र के नगरपुरा गांव स्थित अपनी मौसी के यहां चली गई थी.

मंगलवार को विदाई कराकर ले गया था घर: रेखा देवी ने बताया कि मंगलवार को उसके पति ने विदाई कराकर ससुराल लाया था. मंगलवार की रात तकरीबन 12 बजे उसने घर का दरवाजा बंद कर पत्नी पर ताबड़तोड़ पेचकस, कैची, चाकू और पिलास से वार कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया.

महिला को लगे 70 टांके: परिजनों ने पड़ोसियों की सहायता से कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने 70 से अधिक टांके लगाने के साथ ही चिंताजनक स्थिति में उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है. वहीं चिकित्सकों ने बताया कि घायल महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

"महिला के शरीर पर धारधार हथियार से जख्मी करने के कई निशान हैं. उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. महिला 9 माह की गर्भवती है. गर्भ में पल रहे शिशु की जान पर भी खतरा बना हुआ है. फिलहाल उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है."- डॉ एससी मिश्रा, चिकित्सा प्रभारी, सदर अस्पताल, बक्सर

जख्मी महिला पटना रेफर:पांडेय पट्टी निवासी स्थानीय वार्ड पार्षद दिलीप कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें रात तकरीबन 11:30 में हुई. शोर-शराबा सुनकर जब वहां पहुंचे तो देखा कि आरोपी ने महिला को चाकू, पेचकश कैंची पिलास आदि से मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया है. गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया.

"आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है."-अरविंद कुमार, थाना प्रभारी

'बेवजह शक करती थी':इस बीच पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि पत्नी के व्यवहार से वो नाराज था. उसकी पत्नी उसपर बेवजह शक करती थी. वो कही जाता था तो कई सवाल पूछती थी. इसलिए गुस्से में उसने अपनी पत्नी को चोट पहुंचाया.

ये भी पढ़ें

Patna Murder : भाभी से चल रहा था चक्कर, पत्नी ने विरोध किया तो सनकी पति ने मार दी गोली

मायके से नहीं लौटी पत्नी तो सनकी पति ने साले पर निकाली भड़ास, पिटाई के बाद मारा चाकू

मोतिहारी में सनकी पति ने पत्नी और दो बच्चों को मार डाला, बोले पिता- 'सात महीने पहले लड़के ने कर ली थी दूसरी शादी'

Last Updated : Sep 25, 2024, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details