उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

चारधाम से लौट रहे तेलंगाना के तीर्थयात्रियों की बस ब्रेक फेल होने के बाद पलटी, 6 श्रद्धालु घायल, बड़ा हादसा टला - Telanga Pilgrims Bus Accident - TELANGA PILGRIMS BUS ACCIDENT

Bus accident in Kaudiyala ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे 58 पर हादसा हुआ है. तेलंगाना के तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ से वापस ले जा रही बस के कौड़ियाला के पास ब्रेक फेल हो गए. बस को बेकाबू होते देख ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए पहाड़ी से टकरा दिया. इससे बस नेशनल हाईवे पर पलट गई और खाई में गिरने से बच गई. इस हादसे में 6 तीर्थयात्री घायल हुए हैं.

Bus accident in Kaudiyala
बस हादसा (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 28, 2024, 10:07 AM IST

Updated : May 28, 2024, 11:03 AM IST

तीर्थयात्रियों की बस पलटी (वीडियो- ईटीवी भारत)

श्रीनगर: उत्तराखंड में जैसे-जैसे चारधाम यात्रा जोर पकड़ रही है, वैसे ही दुर्घटनाओं की संख्या में भी तेजी के साथ बढ़ोत्तरी हो रही है. ताजा घटना क्रम आज का है. आज राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर कौड़ियाला के समीप यात्रियों से भरी बस के ब्रेक फेल हो गए. चालक की सूझबूझ के चलते बस सड़क पर ही पलट गई. वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था.

सुरक्षित यात्रियों को ट्रक से ऋषिकेश भेजा गया (Photo- ETV Bharat)

चारधाम तीर्थयात्रियों की बस पलटी: इस सड़क हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए ऋषिकेश हॉस्पिटल के लिए भेज दिया गया है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बाकी सभी यात्रियों को ट्रक के माध्यम से ऋषिकेश भेजा. बस में कुल 28 लोग सवार थे. घटनाक्रम के अनुसार तेलंगाना से चारधाम यात्रा कर वापस अपने गृह राज्य जाने के दौरान बदरीनाथ ऋषिकेश नेशनल हाईवे पर अचानक कौड़ियाला के समीप यात्रियों से भरी हुई बस के ब्रेक फेल हो गए. जिसके चलते पूरी बस में चीख पुकार मच गई. जैसे तैसे वाहन चालक ने किसी तरह बस पर काबू पाया, लेकिन तब भी बस बीच सड़क पर पलट गई. इससे बस में सवार 28 यात्रियों में से 6 यात्री घायल हो गए. सभी घायल यात्री तेलंगाना के वारंगल के हैं.

घायलों के नाम-

  • नरुला बालराज, उम्र 69 वर्ष
  • जयप्रदा, उम्र 71 वर्ष
  • गणेश, उम्र 51 वर्ष
  • श्रीलता, उम्र 50 वर्ष
  • बोरंगतीराजू, उम्र 49 वर्ष
  • संध्या रानी, उम्र 52 वर्ष

बस पलटने से 6 यात्री घायल: एसओ देवप्रयाग महिपाल रावत ने बताया कि दुर्घटना आज सुबह हुई, जिसमें 6 लोग घायल हो गए थे. घायलों को उपचार के लिए ऋषिकेश भेजा गया है. बाकी लोगों को ट्रक के जरिए ऋषिकेश भेज दिया गया है. उनके साथ पुलिस जवान को भी भेजा गया है. पुलिस जवान ने सभी यात्रियों को आगे के सफर के लिए बस और खाने पीने की व्यवस्था कराई.

कौड़ियाला में तीर्थयात्रियों की बस पलटी (Photo- ETV Bharat)

बस को खाई में गिरने से बचाने को पहाड़ से टकराया: हादसे की सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत आपदा उपकरणों और एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने एक-एक करके बस में मदद के लिए चिल्ला रहे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला. घायल हुए 6 श्रद्धालुओं को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल ऋषिकेश भेजा. थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि सकुशल श्रद्धालुओं को दूसरे वाहन से हरिद्वार रवाना कर दिया गया है. बस के चालक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अचानक ब्रेक फेल हो गए. बस खाई में ना गिर जाए, इसलिए बस को पहाड़ी से टकराया और बस सड़क पर पलट गई.

ड्राइवर ने बचा ली 28 लोगों की जान: एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि चालक यदि बस को पहाड़ से टकराकर सड़क पर नहीं पलटाता तो बस खाई में गिर जाती और बड़ा हादसा हो जाता. तेलंगाना के सभी श्रद्धालुओं ने मदद मिलने पर उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें: गंगोत्री हाईवे पर भिड़े दो टेंपो ट्रैवलर, यात्रियों में मची चीख पुकार

Last Updated : May 28, 2024, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details