गिरिडीहः जिला में बगोदर थाना इलाके के जीटी रोड घाघरा कॉलेज के पास अर्द्धसैनिक बलों से लदी बस पलट गई है. इस घटना में एक जवान की मौत हो गई है जबकि कई जवान घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि बस गिरिडीह से गढ़वा जा रही थी, इसी दौरान यह हादसा हुआ है. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए बगोदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा बगोदर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. उन्होंने घायल जवानों से मुलाकात उनका हालचाल जाना. एसडीपीओ धनंजय कुमार राम भी मौके पर पहुंचे हुए हैं. गंभीर रुप से घायल जवानों को रांची, धनबाद समेत अन्य जगहों पर भेज पर बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया है.
बताया जाता है कि एक बस पर सवार होकर आरबीआई के जवान गिरिडीह से गढ़वा जा रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित होकर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इधर बगोदर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे घायलों के इलाज में चिकित्सा कर्मियों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया. फिलहाल मृतक जवान के नाम और पते की जानकारी नहीं हो पाई है. प्रशासन के द्वारा उनकी पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं मामूली रुप से घायल जवानों का बगोदर ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है.