उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, अल्मोड़ा के सल्ट में गहरी खाई में गिरी यात्री बस, 36 लोगों की मौत

अल्मोड़ा सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास एक बस गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कई लोग हताहत हो गए.

almora bus accident
अल्मोड़ा सल्ट में गहरी खाई में गिरी बस (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 4, 2024, 9:58 AM IST

Updated : Nov 4, 2024, 11:08 AM IST

अल्मोड़ा/रामनगर:उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक बस सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. बस गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की बताई जा रही है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. वहीं सीएम धामी ने हादसे में गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश दिए हैं.

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख:वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने अल्मोड़ा सल्ट हादसे पर दुख जताया है. साथ ही हुए मृतकों के परिजनों को पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

अल्मोड़ा सल्ट में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बस (Video-ETV Bharat)

सीएम ने किया कुमाऊं आयुक्त और डीएम को फोन:सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा सल्ट बस हादसे पर सचिव आपदा प्रबंधन, आयुक्त कुमाऊं मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात की. साथ ही सीएम ने घटना की जानकारी लेते हुए बचाव और राहत कार्य में तेजी से करने के निर्देश दिए. एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी है.

सीएम ने एआरटीओ को निलंबित और मजिस्ट्रेट जांच के दिए निर्देश:सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिए. साथ ही आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं.

बस हादसे में कई लोगों की मौत (Video-ETV Bharat)

अल्मोड़ा एसएसपी ने कही ये बात:अल्मोड़ा एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि दुर्घटना की जांच कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या मौके पर 28 है, जबकि 30 घायलों को उपचार के लिए रामनगर संयुक्त चिकित्सालय भेजा था, जिसमें 8 लोगों की उपचार के दौरान मौत की सूचना है.

गहरी खाई में गिरी बस:गौर हो कि उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार सड़क हादसों में लोग जान गंवा रहे हैं. वहीं ताजा हादसा अल्मोड़ा जिले के सल्ट के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास घटित हुई है. जहां गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई. वहीं घायलों को एंबुलेंस की मदद से रामनगर सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. वहीं तीन गंभीर घायलों को रामनगर हॉस्पिटल से ऋषिकेश एम्स एयरलिफ्ट किया गया है. अल्मोड़ा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने पूर्व में हादसे में 20 लोगों के मौत की पुष्टि की थी.

हादसे में कई लोगों की मौत:विनीत पाल का कहना है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. बस यात्रियों को गोलीखाल से वापस रामनगर लेकर जा रही थी. करीब सुबह 8.30 बजे कूपी क्षेत्र के पास बस गहरी खाई में जा गिरी. एसडीएम सल्ट संजय कुमार ने हादसे में कई लोगों के मौत की पुष्टि की है. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. वहीं घायलों को खाई से रेस्क्यू किया जा रहा है.

सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती तीन मरीज: अल्मोड़ा दर्दनाक बस हादसे के घायलों को रामनगर सरकारी अस्पताल से सुशीला तिवारी अस्पताल शिफ्ट किया गया है. अब तक तीन गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

बता दें कि बीते दिनों दीपावली का पर्व था, इसलिए कई प्रवासी दीपावली मनाने अपने पैतृक गांव पहुंचे थे.पर्व मनाने के बाद जिनके लौटने का सिलसिला जारी हो गया है. इसलिए इन दिनों पहाड़ों में टैक्सी और बसों में सवारियां खचाखच भरी रहती हैं.

पूर्व में अल्मोड़ा में टेंपो ट्रैवलर हुआ था हादसे का शिकार:बताते चलें कि अल्मोड़ा जिले में 26 अक्टूबर को दिल्ली से जागेश्वर मंदिर जा रही पर्यटकों की टेंपो ट्रैवलर कालीधार के पास हादसे का शिकार हो गई थी. हादसे में 17 यात्रियों को चोटें आई थी, जबकि टेंपो ट्रैवलर में 21 लोग सवार थे. घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां सभी का उपचार चला.
पढ़ें-उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा, पर्यटकों से भरा टेंपो ट्रैवलर पलटा, मची चीख पुकार

Last Updated : Nov 4, 2024, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details