हैदराबाद : कबाड़ में यदि किसी को नोटों की गड्डियां मिल जाएं तो कैसा महसूस होगा. लेकिन सोशल मीडिया में आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कबाड़ का सामान लेकर जा रहे दो बच्चों के पास 500 रुपये के नोटों की गड्डियां हैं. इस वीडियो को लोगों ने शेयर करने के साथ अपना रिएक्शन दिया है.
बता दें कि 8 नवंबर 2016 को देश में सरकार ने 500 और 1000 के नोटों को बंद कर दिया था. नोटबंदी की वजह से उस दौरान हड़कंप मच गया था. हालांकि 500 और 1000 रुपये के नोटों को अचानक बंद कर दिए जाने से काफी लोगों पर प्रभाव पड़ा था. वहीं बैंकों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लग गई थीं. फिलहाल अभी आए वीडियो में दो बच्चे कबाड़ लेकर जाते दिख रहे हैं.
इन बच्चों के हाथों में पुराने 500 रुपये के नोटों की कई गड्डियां हैं. इतना ही नहीं ये नोट काफी संख्या में हैं और ये बच्चे इन नोटों के साथ खेल रहे हैं. वहीं वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने इन बच्चों से इन नोटों के बारे जानकारी ली तो बच्चे का कहना था कि उसे ये नोट कबाड़ में मिले हैं.