उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस के बाद अब बसपा ने यूपी से उतारे 16 उम्मीदवार, देखिए पहली सूची - bsp up candidates loksabha election - BSP UP CANDIDATES LOKSABHA ELECTION

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बसपा ने यूपी से 16 उम्मीदवार की सूची जारी कर दी है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

ेु
े्िु

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 24, 2024, 1:08 PM IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी ने होली पर 16 प्रत्याशियों की अपनी पहली आधिकारिक सूची जारी कर दी है. बहुजन समाज पार्टी केंद्रीय कैंप कार्यालय की तरफ से राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने इन प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. हालांकि जिन 16 प्रत्याशियों की सूची बीएसपी ने जारी की है उनमें से ज्यादातर उम्मीदवार पहले ही स्थानीय स्तर पर जोनल कोऑर्डिनेटर की तरफ से घोषित किए जा चुके हैं. बसपा की तरफ से लगातार यह जरूर कहा जा रहा था कि आधिकारिक सूची बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ही जारी करेंगी. उसे ही सही माना जाएगा. आज यह सूची भी जारी हो गई. ऐसा भी माना जा रहा था कि कांग्रेस के साथ बहुजन समाज पार्टी गठबंधन कर सकती है इसीलिए सूची जारी करने में देरी कर रही है, लेकिन कल रात कांग्रेस ने नौ उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. इसके बाद बसपा ने दूसरे दिन रविवार को 16 प्रत्याशियों की अपनी आधिकारिक सूची जारी की.

बसपा की ओर से जारी सूची.

बहुजन समाज पार्टी ने सहारनपुर से माजिद अली को उम्मीदवार बनाया है. कैराना से श्रीपाल सिंह, मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से विजेंद्र सिंह, नगीना से सुरेंद्र पाल सिंह, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खान, संभल से शौलत अली, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, मेरठ से देवव्रत त्यागी, बागपत से प्रवीण बंसल, गौतम बुद्ध नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी, बुलंदशहर से गिरीश चंद्र जाटव, आंवला से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूल बाबू और शाहजहांपुर से दोदराम वर्मा को प्रत्याशी बनाया है. 16 प्रत्याशियों की सूची में बहुजन समाज पार्टी की तरफ से सात प्रत्याशी मुस्लिम समुदाय के हैं. तीन सीटें सुरक्षित हैं. लिहाजा, यहां पर दलितों को मौका दिया गया है. छह सीटों पर प्रत्याशियों में विजेंद्र सिंह जाट हैं.

पार्टी की तरफ से जारी सूची में सहारनपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के खिलाफ माजिद अली को टिकट दिया है. वहीं, अमरोहा में बसपा के सांसद रहे कुंवर दानिश अली को कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित किया तो बसपा ने उनके खिलाफ टक्कर लेने के मुजाहिद हुसैन को प्रत्याशी बना दिया. इन दोनों सीटों पर अच्छी टक्कर जरूर होगी. राजनीतिक जानकारों की मानें तो बसपा ने जो प्रत्याशी दिए हैं इसका फायदा भाजपा के उम्मीदवारों को मिल सकता है. बसपा की तरफ से जल्द दूसरी सूची भी जारी किए जाने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, पीएम मोदी को फिर टक्कर देंगे अजय राय

ये भी पढ़ेंः शत्रु संपत्ति समेत तीन और मुकदमों में आजम खान पर आरोप तय, 10 अप्रैल को आएगा फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details