जम्मू-कश्मीर के बारामूला में बीएसएफ का जवान मृत मिला, घटना की जांच शुरू - BSF Trooper Found Dead - BSF TROOPER FOUND DEAD
BSF Trooper Found Dead, जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में बीएसएफ का एक जवान मृत पाया गया. इस घटना की जानकारी बुधवार को सेना के अधिकारियों ने दी. फिलहाल उसकी मौत की वजह सामने नहीं आई है और जांच की जा रही है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को बीएसएफ का एक जवान मृत मिला. अधिकारियों ने कहा कि 'मृतक जवान की पहचान 143वीं बटालियन के कांस्टेबल रुतुमणि के रूप में हुई है. असम निवासी जवान को बारामूला के एक कार्यालय में संतरी पोस्ट पर खून से लथपथ पाया गया था.'
पुलिस ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है. मेडिको-लीगल औपचारिकताओं के बाद शव को बारामूला के सरकारी मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया. घटना का विवरण जानने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.
कठुआ के सरकारी मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को हुई गोलीबारी में घायल पुलिसकर्मी की बुधवार को हुई मौत
वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में हुई गोलीबारी में घायल हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रशिक्षु सहायक उप-निरीक्षक दीपक शर्मा की बुधवार को मौत हो गई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कठुआ में सरकारी मेडिकल कॉलेज के परिसर में मंगलवार की देर शाम गोलीबारी हुई थी. इस गोली में एक गैंगस्टर मारा गया था.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान प्रशिक्षु उप-निरीक्षक दीपक शर्मा घायल हो गए थे. घायल होने के बाद उन्हें गंभीर अवस्था में पठानकोट के अमनदीप अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान बुधवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया.