उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

अयोध्या में दलित युवती की बेरहमी से हत्या का 36 घंटे में खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार - AYODHYA NEWS

एक स्कूल में हत्या के बाद हाथ-पैर बांधकर नाले के पास फेंक दिया था

अयोध्या में दलित युवती की हत्या का खुलासा.
अयोध्या में दलित युवती की हत्या का खुलासा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2025, 2:34 PM IST

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में दलित युवती की हत्या का पुलिस ने 36 घंटे में खुलासा कर दिया है. अयोध्या पुलिस ने तीन आरोपियों हरिराम कोरी, विजय साहू व दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार किया है. बताते चलें कि अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोते हुए लोकसभा से इस्तीफा देने की बात कही थी. इसके बाद से ही राजनीतिक दबाव बढ़ गया था.

अयोध्या में दलित युवती की हत्या का खुलासा. (Video Credit; ETV Bharat)

एसएसपी राज करण नैय्यर ने बताया कि तीनों आरोपियों ने शराब के नशे में हत्या की थी. एक स्कूल में हत्या करने के बाद युवती का शव हाथ-पैर बांधकर नाले के पास फेंक दिया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है. पुलिस तीनों को रिमांड पर लेगी और फिर पूछताछ करेगी. बताया कि पुलिस पैरवी कर फास्ट कोर्ट से जल्द ही आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए काम करेगी.

बताया कि इस घटना के अनावरण में सीसीटीवी फुटेज, वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन और टेक्निकल सर्विस के माध्यम से अभियुक्तों की पहचान हुई है. गिरफ्तारी के बाद अभिक्तों ने जुर्म कबूला है. अभी भी पूछताछ की जा रही है. आगे न्यायालय से डिमांड में लेने के बाद कार्रवाई करते हुए अन्य साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है.

दरअसल, दलित युवती 30 जनवरी को लापता हुई थी. उसके बाद 1 फरवरी को उसका शव गांव के बाहर नाले के पास मिला था. पूरा मामला अयोध्या कोतवाली क्षेत्र का है. इस हत्या के बाद सियासत शुरू हुई थी. मामले को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद फूट-फूट कर रोए थे. यही नहीं, बीजेपी के कई नेता और राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्या ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी और जल्द ही न्याय दिलाने की बात कही थी. 36 घंटे के अंदर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में निर्भया कांड जैसी हैवानियत; दुष्कर्म के बाद हाथ-पैर तोड़े, आंखें निकालीं, चेहरे-शरीर पर ब्लेड से काटने के निशान, नाले में मिला शव - BRUTALITY IN AYODHYA


ABOUT THE AUTHOR

...view details