अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में दलित युवती की हत्या का पुलिस ने 36 घंटे में खुलासा कर दिया है. अयोध्या पुलिस ने तीन आरोपियों हरिराम कोरी, विजय साहू व दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार किया है. बताते चलें कि अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोते हुए लोकसभा से इस्तीफा देने की बात कही थी. इसके बाद से ही राजनीतिक दबाव बढ़ गया था.
एसएसपी राज करण नैय्यर ने बताया कि तीनों आरोपियों ने शराब के नशे में हत्या की थी. एक स्कूल में हत्या करने के बाद युवती का शव हाथ-पैर बांधकर नाले के पास फेंक दिया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है. पुलिस तीनों को रिमांड पर लेगी और फिर पूछताछ करेगी. बताया कि पुलिस पैरवी कर फास्ट कोर्ट से जल्द ही आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए काम करेगी.
बताया कि इस घटना के अनावरण में सीसीटीवी फुटेज, वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन और टेक्निकल सर्विस के माध्यम से अभियुक्तों की पहचान हुई है. गिरफ्तारी के बाद अभिक्तों ने जुर्म कबूला है. अभी भी पूछताछ की जा रही है. आगे न्यायालय से डिमांड में लेने के बाद कार्रवाई करते हुए अन्य साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है.