नई दिल्लीः दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद बीआरएस नेता के कविता को DDU हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, मंगलवार दोपहर 4:30 बजे के करीब के कविता की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया. सीधा इमरजेंसी में एडमिट किया गया. इमरजेंसी में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें अन्य वार्ड में शिफ्ट किया गया है.
न्यूज एजेंसी PTI को एक अधिकारी ने बताया, "कविता को शाम करीब 4.30 बजे कुछ स्त्री रोग संबंधी समस्या और तेज बुखार होने के बाद अस्पताल ले जाया गया. उन्हें निगरानी में रखा गया और उनकी कुछ जांच की गई. अधिकारी ने बताया कि दो घंटे तक अस्पताल में रहने के बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि उन्हें तिहाड़ की जेल नंबर 6 में रखा गया है.
सूत्रों ने बताया कि बीआरएस नेता को जेल में अक्सर स्त्री रोग संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और डॉक्टरों की एक टीम तिहाड़ में उनकी देखभाल करती है. इस महीने दिल्ली हाईकोर्ट ने शराब घोटाले के ED और CBI केस में उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था. 46 वर्षीय भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 15 मार्च को हैदराबाद स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था. जबकि, 11 अप्रैल को CBI ने कथित घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में उन्हें तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था.