तरुपती:आंध्र प्रदेश के तिरुपति से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, मोहन नाम के एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी भाभी और उनके दो बच्चों को चाकू घोपकर मार डाला, फिर फंखे से लटकर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना पद्मावती विश्वविद्यालय के पास पद्मावती नगर में की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तिरुपति के पद्मावती नगर में मोहन नाम का शख्स छुट्टियों पर अपने भाई और भाभी के घर आया था. मोहन चेन्नई में सॉफ्टवेयर की नौकरी करता था. उसकी शादी हो चुकी थी, लेकिन वह अपनी पत्नी से अलग रहता था. इसलिए परिवार के नाम पर मोहन के पास उसके भाई-भाभी और उनके दो बच्चे ही थे. जो कक्षा 8 और 6 में पढ़ रहे थे.
बड़े भाई के साथ मोहन ने पी थी शराब
बुधवार शाम मोहन अपने बड़े भाई दासू के साथ बैठकर शराब पी, उसके बाद दासू कुछ काम से घर से बाहर चला गया. उसी दौरान ट्यूशन से दासू की 2 बेटियां और उसकी पत्नी घर आई. जिसके बाद मोहन ने शराब के नशे में आकर उन तीनों पर हमला कर दिया. मोहन ने उनपर चाकू से अंधाधुंध वार कर हत्या कर दी. जब वे सभी खून से लथपथ पड़े थे, तब उसने उनके शवों को बाहर निकालने की कोशिश की.