दिल्ली

delhi

केरल: 15 साल से लापता, हत्या केस की गुत्थी सुलझी, सेप्टिक टैंक में मिले मृतका के अवशेष - 15 year old missing case

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 2, 2024, 10:45 PM IST

Breakthrough in 15 year old missing case: केरल के मन्नार से 15 वर्ष पूर्व गायब हुई एक महिला की उसके पति और साथियों ने हत्या कर दी. महिला के शव दफनाए जाने की आशंका के बीच, अधिकारियों ने जांच के दौरान उसके पति के घर के सेप्टिक टैंक के निरीक्षण के दौरान शव के अवशेष बरामद किए हैं.

Breakthrough in 15 year old missing case
15 साल पुराने लापता मामले में बड़ी सफलता, मन्नार सेप्टिक टैंक में मिले अवशेष (ETV Bharat)

अलपुझा:केरल के मन्नार में 15 साल पहले लापता हुई महिला के शव की तलाश में एक नई सफलता मिली है. पुलिस को इरमाथुर स्थित उस घर के सेप्टिक टैंक से शव के अवशेष मिले हैं, जहां लापता महिला काला को छिपाया गया था. पुलिस को 2 महीने पहले मिली सूचना मिली थी कि, युवती की हत्या कर शव को पांच लोगों ने दफना दिया है. पुलिस ने काला के पति के साले समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, फोरेंसिक जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि शव महिला का ही है या नहीं.

15 साल पहले अनिल ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन शुरुआती जांच में कोई सुराग नहीं मिला. काला के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका था. उसके दो भाई हैं, लेकिन उन्होंने भी कोई अन्य शिकायत दर्ज नहीं कराई. इस बीच अनिल ने दूसरी शादी कर ली थी. इतने सालों में काला की कोई सूचना नहीं मिली. अनिल और काला का एक बेटा है. दूसरी शादी से अनिल के दो और बच्चे हैं. अनिल कंस्ट्रक्शन फील्ड में ठेकेदार के तौर पर काम करता है, वह दो महीने पहले इजराइल चला गया था.

पुलिस ने मामले में पांचवें आरोपी को हिरासत में लेने के लिए जांच जारी रखी, लेकिन पुलिस पांचवें आरोपी को नहीं ढूंढ पाई. बताया जा रहा है कि महिला की हत्या कर शव को मन्नार में उस जगह दफनाया गया, जहां वह रहती थी. इसके आधार पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

पढ़ें:सऊदी में केरल के व्यक्ति की मौत की सजा रद्द, 18 साल बाद होगी रिहाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details