दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान को पीएम मोदी का है डर, इसलिए सीमा पर शांति : अमित शाह - Amit Shah in Jammu Kashmir - AMIT SHAH IN JAMMU KASHMIR

JK Assembly Elections 2024, जम्मू कश्मीर विधानसभा के प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान को पीएम मोदी का डर है, इस कारण ही सीमा पर शांति है. शाह ने उक्त बातें मेंढर में चुनावी सभा में कहीं.

Union Home Minister Amit Shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (X @BJP4India)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2024, 5:08 PM IST

मेंढर (जम्मू-कश्मीर) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पाकिस्तान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डरता है, इसलिए जम्मू कश्मीर में बॉर्डर पर शांति है. केंद्रशासित प्रदेश के पुंछ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी मुर्तजा खान के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने उक्त बातें कहीं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि युवाओं के हाथों में बंदूकों और पत्थरों के स्थान पर उन्हें लैपटॉप देकर आतंकवाद को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार की प्रशंसा की. साथ ही कहा कि उनकी सरकार जम्मू इलाके के पहाड़ों में बंदूकों की आवाज को नहीं गूंजने देगी.

अमित शाह ने कहा कि हम लोगों की सुरक्षा के लिए सीमा पर और बंकर बनाएंगे. उन्होंने कहा कि 1990 के दशक में सीमा पार गोलीबारी की घटनाएं होती थीं लेकिन क्या आज भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा इस वजह से है क्योंकि पहले यहां के शासक पाकिस्तान से डरते थे, लेकिन अब पाकिस्तान पीएम मोदी से डरता है. उन्होंने कहा कि वे गोलीबारी करने की हिम्मत नहीं जुटा पाएंगे, यदि वे ऐसा करते हैं तो उनको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

बता दें कि 5 अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और तत्कालीन राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों – जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित किए जाने के बाद जम्मू- कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को हो चुका है. अब दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को और तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा. वहीं चुनाव परिणाम आठ अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- मोदी 3.0 में लागू होगा 'एक राष्ट्र एक चुनाव', गृह मंत्री अमित शाह का दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details