श्रीनगर: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक टॉप अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि आतंकवादी सीमा पार से घुसपैठ न कर सकें और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव में खलल न डाल सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए कि बॉर्डर पर घुसपैठ रोधी उपाय किए गए हैं.
बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक डी के बूरा ने डोडा जिले के भद्रवाह इलाके में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि इस इलाके में छह अन्य जिलों के साथ साउथ कश्मीर और जम्मू की चेनाब घाटी क्षेत्र के कुल 24 विधानसभा क्षेत्रों में 18 सितंबर को पहले चरण में मतदान होना है.
बीएसएफ ने उठाए घुसपैठ रोधी कदम
बीएसएफ अधिकारी ने कहा, "सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं क्योंकि बीएसएफ ने पुलिस समेत सहयोगी एजेंसियों के साथ मिलकर घुसपैठ रोधी सभी आवश्यक कदम उठाए हैं. मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान ऐसी किसी भी गतिविधि (सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ) को नहीं होने दिया जाएगा."
उन्होंने कहा कि बीएसएफ किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम है और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में अपनी भूमिका निभाएगी. बूरा ने कहा, "बीएसएफ एक सक्षम बल है और आप देखेंगे कि वे किसी भी तरह की स्थिति से निपट सकते हैं. वे अपना काम बहादुरी से करते हैं. बीएसएफ को यहां (चिनाब घाटी में) सुरक्षित चुनाव कराने के लिए तैनात किया गया है."