राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

जैसलमेर रेलवे स्टेशन के पास बमनुमा वस्तु मिलने से फैली सनसनी - Bomb like object found

जैसलमेर में गुरुवार को रेलवे स्टेशन के पास एक बमनुमा वस्तु मिली. इसके चलते क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि यह बमनुमा वस्तु स्मोक बम है.

Bomb like object found
जैसलमेर रेलवे स्टेशन के पास बमनुमा वस्तु

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 14, 2024, 7:34 PM IST

Updated : Mar 14, 2024, 8:07 PM IST

बमनुमा वस्तु निकली स्मोक बम

जैसलमेर. भारत पाक सीमा से सटे सरहदी व सामरिक दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण जिले जैसलमेर में गुरुवार को बमनुमा वस्तु मिलने से सनसनी फैल गई. जैसलमेर के रेलवे स्टेशन के पास के क्षेत्र में उगी झाड़ियों में यह दो बमनुमा वस्तुएं किसी को दिखीं. बमनुमा वस्तु मिलने के बाद आशंकित लोग इस संदिग्ध वस्तु के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके, जिसके बाद इस वस्तु के जिंदा बम होने की आशंका को लेकर इसकी सूचना जैसलमेर कोतवाली पुलिस थाने में दी. जिसके बाद सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वहीं रेलवे प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गई.

मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया कि जैसलमेर कोतवाली थाना में सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक के पास कोई बमनुमा वस्तु पड़ी है. जिसके बाद कोतवाली पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर देखा, तो बमनुमा वस्तु मिली. जिसके बाद पुलिस टीम ने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी. साथ ही इंटेलिजेंस के माध्यम से आर्मी के अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई. आर्मी के अधिकारी, भारतीय सेना का बम निरोधक दस्ता व पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे तथा आर्मी के अधिकारियों ने बमनुमा वस्तु को अपने कब्जे में ले लिया. उन्होंने बताया कि यह वस्तु स्मोक कैंडल थी, जिसे आर्मी के अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया.

पढ़ें:Rajasthan : अनूपगढ़ के सीमावर्ती गांव में खुदाई के दौरान मिला रॉकेट लॉन्चर, बीएसएफ ने कब्जे में लिया

गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने जैसलमेर दौरे के दौरान रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. साथ ही हाल ही में भारत की तीनों सेनाओं का युद्धाभ्यास प्रधानमंत्री की मौजूदगी में जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में किया गया था. ऐसे में सूत्रों ने बताया कि अब स्टेशन के पास से बमनुमा वस्तु मिलने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से भी जांच की जा रही है कि आखिर कहां से यह वस्तु जैसलमेर के रेलवे स्टेशन के पास आई. वहीं मौके पर पहुंचे भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने बताया कि यह बमनुमा वस्तु स्मोक बम है, जो किसी हेलीकॉप्टर आदि को हेलीपैड बताने और सेना में सिग्नल आदि देने में काम आते हैं.

Last Updated : Mar 14, 2024, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details