जैसलमेर. भारत पाक सीमा से सटे सरहदी व सामरिक दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण जिले जैसलमेर में गुरुवार को बमनुमा वस्तु मिलने से सनसनी फैल गई. जैसलमेर के रेलवे स्टेशन के पास के क्षेत्र में उगी झाड़ियों में यह दो बमनुमा वस्तुएं किसी को दिखीं. बमनुमा वस्तु मिलने के बाद आशंकित लोग इस संदिग्ध वस्तु के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके, जिसके बाद इस वस्तु के जिंदा बम होने की आशंका को लेकर इसकी सूचना जैसलमेर कोतवाली पुलिस थाने में दी. जिसके बाद सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वहीं रेलवे प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गई.
मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया कि जैसलमेर कोतवाली थाना में सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक के पास कोई बमनुमा वस्तु पड़ी है. जिसके बाद कोतवाली पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर देखा, तो बमनुमा वस्तु मिली. जिसके बाद पुलिस टीम ने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी. साथ ही इंटेलिजेंस के माध्यम से आर्मी के अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई. आर्मी के अधिकारी, भारतीय सेना का बम निरोधक दस्ता व पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे तथा आर्मी के अधिकारियों ने बमनुमा वस्तु को अपने कब्जे में ले लिया. उन्होंने बताया कि यह वस्तु स्मोक कैंडल थी, जिसे आर्मी के अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया.