दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई: सलमान की हत्या की साजिश रचने के मामले में बिश्नोई गैंग का शूटर गिरफ्तार - SALMAN KHAN CASE

सलमान खान की हत्या की साजिश रचने के मामले में नवी मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.

Salman Khan killing case
बॉलीवुड स्टार सलमान खान (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 17, 2024, 11:32 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड स्टार सलमान खान की सुपारी लेने वाला गिरफ्तार हो गया. हरियाणा और मुंबई पुलिस के साझा ऑपरेशन में उसे पकड़ा गया. पुलिस ने उसे हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया. आरोप है कि इसने सलमान के घर की रेकी की थी. आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहती है. यह गिरफ्तार ऐसे समय में हुई जब पुलिस बाबा सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सूत्र खंगालने में जुटी है.

बता दें कि इस साल अप्रैल में सलमान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर गोलीबारी की घटना हुई थी. इस संबंध में पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी थी. कुछ आरोपी पकड़े भी गए. फिर जून में पुलिस ने एक और मामला दर्ज किया. इसमें पुलिस ने दावा किया था कि सलमान को पनवेल के पास उनके फार्म हाउस जाते समय निशाना बनाने का प्रयास किया गया था.

जानकारी के अनुसार एक्टर सलमान की हत्या की साजिश के मामले में नबी मुंबई पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एक बड़े शूटर को गिरफ्तार किया है. उसका नाम शूटर सुक्खा कालुया है. सलमान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना के बाद कुछ आरोपियों के पकड़े जाने पर वह फरार हो गया था. पुलिस को उसकी तलाश थी. इस बीच खुफिया जानकारी मिलने पर पुलिस ने हरियाणा के पानीपत में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि वह एक होटल में छिपा हुआ था.

​आरोपी सुक्खा को मुंबई लाया गया है और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है जिससे हत्या की साजिस से पर्दा उठाया जा सके.

पुलिस के अनुसार अप्रैल 2024 में सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी आवास के बाहर फायरिंग की घटना के बाद यह साजिश रची गई थी. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को ब्लैकमेल करने की धमकी दी है. कहा जा रहा है कि अजित पवार की पार्टी एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है.

ये भी पढ़ें- 'जो भी सलमान खान-दाऊद की हेल्प करेगा वो अपना...', लॉरेंस बिश्नोई गैंग की खुलेआम धमकी, फेसबुक पोस्ट वायरल

ये भी पढ़ें-सलमान खान को बिश्नोई समुदाय से माफी मांगनी चाहिए, बाबा सिद्दीकी मर्डर के बाद BJP सांसद की सलाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details