बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा के पापा हार गए चुनाव, कांग्रेस के अजित पर भारी पड़े JDU के अजय - BIHAR LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

AJEET SHARMA LOST: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा के पापा अजित शर्मा भागलपुर लोकसभा सीट से चुनाव हार गये. कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे अजित शर्मा को जेडीयू के अजय मंडल ने मात दे दी, हालांकि जीत की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, पढ़िये पूरी खबर

अजित शर्मा हारे
अजित शर्मा हारे (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 4, 2024, 6:42 PM IST

हार स्वीकार है-अजित शर्मा (ETV BHARAT)

भागलपुरःकांग्रेस के अजित शर्मा भागलपुर लोकसभा सीट से चुनाव हार गये. मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा के पिता अजित शर्मा को जेडीयू के कैंडिडेट अजय मंडल के हाथों हार का सामना करना पड़ा. हालांकि अभी अजय मंडल की जीत की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

'जनता का फैसला सर्वोपरि': कांग्रेस प्रत्याशी अजित शर्मा ने अपनी हार स्वीकार कर ली है और कहा कि "जनता ने जो फैसला सुनाया है वो पूरी तरह स्वीकार है. फिलहाल मैं भागलपुर का विधायक हूं और विधायक के रूप में विकास के जो भी काम बन पड़ेंगे वो तन-मन से करता रहूंगा."

'5 साल में विकास के कोई काम नहीं हुए': अजित शर्मा ने कहा कि पिछले 5 सालों में तो यहां के सांसद ने विकास के कोई काम तो किए नहीं थे फिर भी जनता ने अपना फैसला सुना दिया है तो फैसला स्वीकार है. ये सभी 5 किलो मुफ्त अनाज का असर मालूम पड़ रहा है.'

'बिहार में पढ़े-लिखे लोग कम हैं': अजित शर्मा ने अपनी हार का ठीकरा बिहार की शिक्ष पर भी फोड़ा. अजित शर्मा ने कहा कि यूपी में इंडी गठबंधन क्यों जीत रहा है ? वहां पढ़े-लिखे लोग हैं. यहां पर शिक्षा के मामले में आदरणीय नीतीश कुमार जी ने लोगों को बिल्कुल शिक्षा नहीं दी, इसलिए लोग शिक्षित नहीं हैं."

अजित पर भारी पड़े अजयःबता दें कि आखिरी सूचना तक जेडीयू कैंडिडेट अजय मंडल को 2 लाख 79 हजार 323 मत प्राप्त हुए थे जबकि कांग्रेस के अजित शर्मा को 2 लाख 13 हजार 382 वोट मिले थे. इस तरह अजय मंडल की जीत पूरी तरह तय है. हालांकि अभी औपचारिक एलान होना बाकी है.

ये भी पढ़ें:मीसा भारती, शांभवी चौधरी और पप्पू यादव की जीत, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह की हार, जानें VIP सीटों का हाल - lok sabha election results 2024

चिराग ने एनडीए के साथ रहने के दिये संकेत, लोजपा प्रमुख के घर पर फूटे पटाखे, गुलाल लगाकर मनायी खुशियां - lok sabha election results 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details