उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

हरदोई में प्राइवेट बस से भिड़ी बोलेरो; 4 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत, पीलीभीत-फिरोजाबाद में 3 की जान गई - HORRIBLE ACCIDENT IN HARDOI

Horrible Accident in Hardoi : कटरा-बिल्हौर मार्ग पर सोमवार तड़के हादसा. सीएम योगी ने जताया अफसोस.

हरदोई में सड़क हादसा.
हरदोई में सड़क हादसा. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2024, 10:12 AM IST

हरदोई/पीलीभीत/फिरोजाबाद:मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गौरी चौराहे के पास कटरा-बिल्हौर मार्ग पर सोमवार की तड़के प्राइवेट बस और बोलेरो की भिड़ंत हो गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 4 महिलाएं हैं. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बोलेरो सवार शादी समारोह से लौट रहे थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. यहां से उन्हें लखनऊ के केजीएमयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं पीलीभीत में हुए हादसे में एक मौत हो गई. जबकि फिरोजाबाद में दो युवकों की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई.

हरदोई में भीषण सड़क हादसा. देखें वीजुअल्स. (Video Credit : ETV Bharat)

रविवार को चौबेपुर के गबड़हा में एक मैरिज हॉल से शादी समारोह था. इसमें शामिल होकर 9 लोग बोलेरो से लौट रहे थे. सोमवार की तड़के 3 बजे के आसपास मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गौरी चौराहे के पास कटरा-बिल्हौर मार्ग पर बोलेरो विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस से भिड़ गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. सभी लोग वाहन में फंस गए.

हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. दुर्घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बोलेरो के गेट को काटकर किसी तरह फंसे लोगों को बाहर निकाला. हालांकि तब तक सीमा देवी (40), प्रतिमा (32), प्रतिभा (42), बोलेरो चालक शुभम (28), रामलली (52) समेत 5 लोगों की मौत हो चुकी थी.

हादसे में विमला (40), केशव (12), शौर्य (10) और आजिग (12) गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें सीएचसी मल्लावां पहुंचाया. यहां से हालत गंभीर होने पर सभी को लखनऊ केजीएमयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. मरने वाले हरदोई के माधौगंज इलाके के सेउदही और गौरीनगर कुरसठ के रहने वाले थे. घायल भी इन्हीं दो जगहों के रहने वाले हैं.

हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. बस में सवार यात्री भी निकल गए. हादसे के बाद कुछ देर तक जाम लगा रहा. पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे कराया. इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई.

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार सिंह के अनुसार आशंका है कि कोहरे के कारण ड्राइवर को झपकी आने के चलते यह हादसा हुआ. बस सवार किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं हैं. बोलेरो सवार लोगों के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं दुर्घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश देने के साथ ही शोक संवेदना भी व्यक्त की है.

पीलीभीत में दो ट्रकों की टक्कर के बाद पीछे से बस भी टकराई, एक मौत:पीलीभीत से गजरौला थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. कोहरे की वजह से हाईवे पर दो ट्रक आपस में टकरा गए. ट्रकों की टक्कर के बाद लुधियाना से मजदूरों को लेकर गोरखपुर जा रही एक बस भी पीछे से टकरा गई. हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई. जबकि एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. बस में सवार विशाल ने बताया कि सुबह के करीब 7:00 बजे बस में सभी लोग सो रहे थे. इसी दौरान अचानक बस चालक ने ब्रेक लगाया. तमाम कोशिशें के बाद भी बस कंट्रोल नहीं हुई और ट्रक से टकरा गई. सड़क हादसे के बाद दो ट्रक और बस क्षतिग्रस्त हुई है. पुलिस क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हाईवे से हटा रही है. हादसे के कारण हाईवे के दोनों तरफ दो-दो किलोमीटर तक लंबा जाम लगा है.

अज्ञात वाहन ने दो राहगीरों को कुचला:फिरोजाबाद में किसी अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने दो राहगीरों को कुचल दिया, जिसमें दोनों की मौत हो गयी. 16 साल का किशोर अमन जो एटा जनपद का रहने वाला था, अपने चाचा के साथ शादी समारोह में भाग लेने के बाद बाइक सेलौट रहा था. पचोखरा थाना क्षेत्र में टूण्डला-एटा मार्ग पर श्री नगर के समीप अनियंत्रित वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे अमन और उसका चाचा लहूलुहान होकर गिरे. घटना स्थल के समीप पचोखरा थाना क्षेत्र के इमलिया गांव निवासी हरिओम पुत्र राम सिंह का भी शव मिला है, जो कहीं से लौट रहा था. पुलिस के मुताबिक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया.

यह भी पढ़ें : हरदोई में भीषण सड़क हादसाः कार और ई-रिक्शा की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 5 घायल

यह भी पढ़ें : हरदोई में भीषण सड़क हादसा, 1 कांवड़िये की मौत 9 घायल, सीएम ने जताया शोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details