चलती मालगाड़ी की बोगी में लगी आग,पुलिस ने लोगों के कंधो बैठकर सामान बचाने किया प्रयास (video credit- etv bharat) सीतापुर:जिले में चलती मालगाड़ी ट्रेन की बोगी में रविवार की रात अचानक आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन के अधिकारियों के पैरो तले जमीन खिसक गई. यह मालगाड़ी दिल्ली वेस्ट से बंगाल जा रही थी. मालगाड़ी की बोगी में रखे कोयले से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. देर रात ही आरपीएफ और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरु कर दिया. पुलिस कर्मियों ने बिना किसी सुरक्षा यंत्र के आग से कोयले को बचाने का प्रयास किया.
मालगाड़ी में आग की सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़िया मौके पर पहुंच गई. रातभर बोगी में लगी आग बुझाने का कार्य चलता रहा. सुबह भी दमकल कर्मी आग बुझाते रहे. लेकिन, टप्पा खजुरिया परसेंटेज के मध्य मालगाड़ी में लगी आग अभी तक काबू नहीं हो पाई है. दमकल कर्मी मौके पर मौजूद है.
इसे भी पढ़े-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में लगी आग, यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर बचाई जान
बता दें, कि दिल्ली से वेस्ट बंगाल जाने वाली मालगाड़ी की एक बोगी से धुंआ निकलने लगा. रविवार की रात परसेंडी रेलवे स्टेशन पर जब मालगाड़ी पहुंची तो इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी गई. देखते ही देखते बोगी आग का गोला बन गई. रेलवे कर्मचारियों ने आग वाली बोगी को किसी तरह ट्रेन से अलग किया. आग की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस कर्मीयों ने लोगों के कंधे पर बैठकर बोगी का दरवाजा तोड़ा और आग से कोयला बचाने का प्रयास किया.
यह भी पढ़े-Burning Train in Sahibganj: साहिबगंज में ट्रेन में लगी आग, जलने लगी बोगी