साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले में रेलवे ट्रैक को ब्लास्ट कर दिया गया. इससे इस मार्ग पर रेल सेवा बाधित हो गई है. हालांकि, घटना में किसी भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि ब्लास्ट की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
दरअसल, साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के रांगा घुट्टू गांव के पास ललमटिया से फरक्का जाने वाली एमजीआर रेल लाइन पर बदमाशों ने विस्फोटक लगाकर विस्फोट कर दिया. हालांकि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. विस्फोट से रेल पटरी पर तीन फीट गहरा गड्ढा हो गया है और करीब 39 मीटर दूर तक पटरी के अवशेष गिरे मिले हैं. यह घटना रांगा घुट्टू गांव के पास पोल संख्या 40/1 के समीप घटी.
कोयला परिवहन के लिए होता है इस रेल मार्ग का उपयोग
इस विस्फोट की आवाज एमजीआर रेल लाइन के आसपास के गांवों के लोगों ने भी सुनी है. घटना में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. घटना स्थल स्थित पोल संख्या 42/02 पर कोयला लदी ट्रेन खड़ी थी. जो आगे नहीं जा सकी. इसी एमजीआर लाइन से होकर गोड्डा के ललमटिया से फरक्का तक कोयला ले जाया जाता है.
घटनास्थल पहुंची अधिकारियों की टीम
घटना की सूचना मिलने पर एसपी अमित कुमार सिंह, बड़हरवा डीएसपी मंगल सिंह जामुदा, एनटीपीसी के सहायक अभियंता शरबत हुसैन व कनीय अभियंता देवायन, बरहेट थाना प्रभारी पवन यादव घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. घटना की जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस को 15 मीटर की दूरी पर विस्फोट में प्रयुक्त तार मिले हैं. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.