दिल्ली

delhi

तमिलनाडु: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 4 की मौत, सीएम का मुआवजे का ऐलान - Tamil Nadu firecracker factory

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 29, 2024, 5:11 PM IST

Blast At Firecracker Factory: तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा बनाने वाली एक फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. विस्फोट के कारण फैक्ट्री का एक हिस्सा भी ध्वस्त हो गया है.

explosion
तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट (ETV Bharat)

चेन्नई: तमिलनाडु के विरुधुनगर में शनिवार को एक निजी स्वामित्व वाली पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक यह घटना आज तड़के हुई.

बताया जा रहा है कि विस्फोट दो या दो से अधिक रसायनों के मिक्स होने के चलते हुआ है. हालांकि, अभी तक विस्फोट के सटीक कारण का पता नहीं चल पाया है. विस्फोट के कारण फैक्ट्री का एक हिस्सा भी ध्वस्त होने की सूचना है.

चार मजदूरों की मौत
एक वरिष्ठ जिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को यहां एक पटाखा निर्माण यूनिट में हुए विस्फोट में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वहीं पास में मौजूद एक शख्स घायल हो गया. जिस इमारत में पटाखे बनाए जा रहे थे, विस्फोट में उसको भी नुकसान पहुंचा है.

अधिकारी के मुताबिक धमाके का कारण पटाखे बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायन हो सकते हैं. विस्फोट की सूचना मिलते ही अग्निशमन और बचाव सेवा कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची.

सीएम स्टालिन ने किया मुआवजे का ऐलान
जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान राजकुमार, मारिसामी, सेल्वाकुमार और मोहन के रूप में हुई है. इस बीच मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिवारों को सीएम राहत कोष से 3-3 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली और जबलपुर एयरपोर्ट के बाद अब राजकोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट की भी छत गिरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details