चेन्नई: तमिलनाडु के विरुधुनगर में शनिवार को एक निजी स्वामित्व वाली पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक यह घटना आज तड़के हुई.
बताया जा रहा है कि विस्फोट दो या दो से अधिक रसायनों के मिक्स होने के चलते हुआ है. हालांकि, अभी तक विस्फोट के सटीक कारण का पता नहीं चल पाया है. विस्फोट के कारण फैक्ट्री का एक हिस्सा भी ध्वस्त होने की सूचना है.
चार मजदूरों की मौत
एक वरिष्ठ जिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को यहां एक पटाखा निर्माण यूनिट में हुए विस्फोट में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वहीं पास में मौजूद एक शख्स घायल हो गया. जिस इमारत में पटाखे बनाए जा रहे थे, विस्फोट में उसको भी नुकसान पहुंचा है.