लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विवादित बयान दे दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर अपने सनातन विरोधी बयानों के चलते चर्चा में आ चुके हैं. विधान परिषद में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की आवश्यकता क्यों पड़ी. राम राम क्या निर्जीव हैं क्या निष्प्राण हैं जो उनकी प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने विधान परिषद में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मुद्दे पर की जा रही चर्चा पर भड़कते हुए कहा था कि क्या रामलला निर्जीव हैं, क्या वह निष्प्राण हैं जो उनको प्राण प्रतिष्ठा की आवश्यकता पड़ रही है. वह लगातार इस बात को दोहराते रहे. इसके बाद काफी देर तक सदन में हंगामा होता रहा. सदन के बाहर इस मुद्दे पर राजनीति गर्म हो गई है.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज पांडे ने इस विषय पर कहा कि मैं स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर कुछ भी नहीं कहना चाहता हूं. उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया है. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस मुद्दे पर कहा है कि यह सब कुछ अखिलेश यादव की स्क्रिप्ट है.