उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

बीजेपी ने सहयोगी दलों को दिया बड़ा झटका, दस सीटों पर उप चुनाव में एलायंस को नहीं देगी एक भी सीट - UP Assembly By election - UP ASSEMBLY BY ELECTION

यूपी में 10 सीटों के लिए होने वाले विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी सहयोगी दलों को एक भी सीट नहीं देगी. बीजेपी की शीर्ष नेतृत्व की बैठक में यह फैसला लिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 10:24 PM IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बाद में उप चुनाव में सभी दस सीटें बीजेपी खुद लड़ने की तैयारी में है. सहयोगी दलों की सीटों में कटेहरी, मझवा और मीरापुर से भी बीजेपी अपने प्रत्याशी उतार सकती है. बीजेपी की शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक में सभी सीटों पर खुद लड़ने का हुआ फैसला कर लिया है. उप चुनाव में सहयोगी दलों को सीट नहीं देने की तैयारी में बीजेपी है.

भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि इन 10 में से तीन सीटों पर वर्ष 2022 में सहयोगी दल के प्रत्याशी चुनाव लड़े थे. मीरापुर से आरएलडी, मझवा से निषाद पार्टी और कटेहरी से निषाद पार्टी चुनाव लड़ी थी. मीरापुर से आरएलडी के चंदन चौहान विधायक से सांसद बन चुके हैं. मीरापुर उप चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है. बीजेपी मीरापुर सीट से खुद लड़ने की तैयारी कर रही है. कटेहरी विधानसभा सीट से वर्ष 2022 में निषाद पार्टी के अवधेश कुमार चुनाव हारे थे.

मझवा सीट से निषाद पार्टी के विधायक विनोद कुमार बिंद भदोही से सांसद बने हैं. मझवा से बीजेपी निषाद पार्टी की जगह अपने सिंबल पर प्रत्याशी उतार सकती है. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दलों ने फिलहाल अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है कि वह इन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. राष्ट्रीय लोकदल और निषाद पार्टीअपनी अपनी सीटों से टिकट मांग रहे हैं.

क्षेत्र में इन लोगों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. ऐसे में आने वाले समय में या देखने वाली बात होगी कि भारतीय जनता पार्टी खुद चुनाव लड़के हैं सहयोगी दलों को किस तरह से मनाएगी.मगर विधानसभा उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सभी सीट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल कर के एक बड़ा संदेश दिया जाएगा.
ये भी पढे़ं-यूपी के कृषि मंत्री का बयान; अरहर की दाल का भाव कहीं भी 100 रुपये से ज्यादा नहीं, राजनीतिक दलों ने कसा तंज - Agriculture Minister statement

ABOUT THE AUTHOR

...view details