लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बाद में उप चुनाव में सभी दस सीटें बीजेपी खुद लड़ने की तैयारी में है. सहयोगी दलों की सीटों में कटेहरी, मझवा और मीरापुर से भी बीजेपी अपने प्रत्याशी उतार सकती है. बीजेपी की शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक में सभी सीटों पर खुद लड़ने का हुआ फैसला कर लिया है. उप चुनाव में सहयोगी दलों को सीट नहीं देने की तैयारी में बीजेपी है.
भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि इन 10 में से तीन सीटों पर वर्ष 2022 में सहयोगी दल के प्रत्याशी चुनाव लड़े थे. मीरापुर से आरएलडी, मझवा से निषाद पार्टी और कटेहरी से निषाद पार्टी चुनाव लड़ी थी. मीरापुर से आरएलडी के चंदन चौहान विधायक से सांसद बन चुके हैं. मीरापुर उप चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है. बीजेपी मीरापुर सीट से खुद लड़ने की तैयारी कर रही है. कटेहरी विधानसभा सीट से वर्ष 2022 में निषाद पार्टी के अवधेश कुमार चुनाव हारे थे.