नई दिल्ली :केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का कहना है कि राम मंदिर का निर्माण लोगों की भावनाओं से जुड़ा है. जब प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी लोगों के आंख में आंसू थे साथ ही लोग कह रहे हैं 'जो राम को लाए हैं उन्हें लाएंगे'.
संसद के अंति सत्र में आज विदाई का दिन था लेकिन कुछ पार्टियों ने वॉकआउट किया वो सही नहीं किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनता इस बात का ध्यान रखेगी. उन्होंने कहा कि स चर्चा का बहिष्कार कर एक तरह से जो भी आस्था से जुड़े थे जो निर्माण करने वाले थे जो राम मंदिर के कारीगर थे सबका उन्होंने अपमान किया है. इस सवाल पर कि उत्तरप्रदेश में ही राम मंदिर का निर्माण भी हुआ है और पीएम ने 400 पार का नारा दिया है.
यूपी से कितनी सीटें आएंगी. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले चुनाव में जितनी सीटें आईं थीं उससे भी ज्यादा इस बार यूपी से सीटें आएंगी. केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि इस बार युवा दलित महिला और पिछड़ों का जो नारा पीएम ने दिया है वो उनके लिए काम किया गया है और जनता देख रही है जरूर वो वोट में भी तब्दील होगी. उन्होंने कहा किअसदुद्दीन ओवैसीने जो बाबरी मस्जिद का नारा दिया वो सनातनी परंपरा के खिलाफ तो था ही उनके धर्म के भी खिलाफ है. मुस्लिम धर्म में भी किसी मस्जिद या इमारत के लिए जिंदाबाद के नारे लगाना गुनाह है जो उन्होंने किया है. क्या सभी पार्टियां इस सत्र में अपना अपना एजेंडा सेट कर रहीं थी, इस पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि भाजपा के लिए ये आस्था का विषय है, इस चर्चा का बहिष्कार कर विपक्षी पार्टियां जरूर अपना चुनावी एजेंडा सेट कर रहीं थीं.
ये भी पढ़ें - संसद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, कई मुद्दों पर हुई चर्चा