नई दिल्ली: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. सभी सत्ताधारी और विरोधी पार्टियों ने जोरदार प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. पश्चिम बंगाल के रायगंज में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है.
इसी सिलसिले में आज शनिवार को TMC पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी के लिए यहां प्रचार किया. रायगंज मे चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अभिषेक ने जनता को बताया कि आखिर क्यों तृणमूल कांग्रेस ने कृष्णा को उम्मीदवार बनाया है.
उन्होंने यह भी कहा कि अगर रायगंज लोकसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार की जीत होती है तो वे जून में आएंगे और इलाके में विजय जुलूस निकालेंगे. हालांकि, पहले दौर का मतदान तीन निर्वाचन क्षेत्रों में हुआ था. कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी, 2019 में वहां बीजेपी के उम्मीदवार जीते. इस बार तीनों सीटें तृणमूल कांग्रेस जीतेगी. अभिषेक बनर्जी आज यह दावा किया.