राजस्थान

rajasthan

सीपी जोशी का बड़ा हमला-राजेश पायलट व माधवराव सिंधिया की रहस्यमयी मौत की कांग्रेस ने नहीं कराई जांच - CP Joshi attack on Congress

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 13, 2024, 2:19 PM IST

राजस्थान के जयपुर में चल रही बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है. इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हैं.

सीपी जोशी का कांग्रेस पर बड़ा हमला
सीपी जोशी का कांग्रेस पर बड़ा हमला (फाइल फोटो)

सीपी जोशी का कांग्रेस पर बड़ा हमला (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर.जयपुर में शनिवार को बीजेपी की वृहद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो रही है. प्रदेश से लेकर मंडल तक के मौजूदा कार्यकर्ताओं के बीच मे प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया. जोशी ने कांग्रेस के हिंदू हिंसक बयान से लेकर दलितों के प्रति सोच को लेकर हमला बोला, इतना ही नही जोशी ने यहां तक कहा कि राजेश पायलट और माधवराव सिंधिया की हुई रहस्यमयी मौत, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने आज तक जांच नही कारवाई. बता दें कि माधवराव सिंधिया की मौत यूपी के मैनपरी में 30 सितंबर 2001 को प्लेन क्रैश में हुई थी. जबकि राजेश पायलट की मौत 11 जून 2000 को कार हादसे में जयपुर के पास हुई थी.

जोशी का कांग्रेस पर हमला :सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोकने की कोशिश की गई. लेकिन जनता के आशीर्वाद से तमाम बाधाएं टूट गई और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों का विश्वास जोड़ा और इसीलिए तो कहा जाता है कि मोदी है तो मुमकिन है. पहले बेरोजगारी थी, लेकिन मोदी के कौशल ने बेरोजगारी कम की. पहले राजपथ कहलाता था आज वह जनपथ कहलाता है. मुगल गार्डन की जगह अमृत वाटिका बनाई गई. मोदी सरकार है जिसमें अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर बन जाता है. देश ही नहीं बल्कि आबू धाबी में भी है श्री राम का मंदिर बन जाता है.

पढ़ें: भाजपा की वृहद कार्यसमिति आज, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने संभाला मोर्चा, जुटने लगे सैकड़ो कार्यकर्ता

प्रदेश सरकार के कामकाज की तारीफ:सीपी जोशी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कि 5 साल कांग्रेस ने अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया, आज पेपर लीक खत्म हो गया. जोशी ने कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी को हिंदू आतंकवादी और हिंसक दिखता है. राहुल गांधी को तो बाबर, गौरी व गजनवी अहिंसा के पुजारी लगते हैं, लेकिन हम उन्हें बताते है कि हिन्दू कभी हिंसक नहीं हुआ है. कांग्रेस ने आजादी से लेकर अब तक हिंदू समाज और जाति के आधार पर बांटने का काम किया. 70 साल से एक परिवार ने देश को तुष्टीकरण के नाम पर चलने का काम किया. जोशी ने बैठक में प्रदेश की सरकार का 6 महीने में लिए गए निर्णयों पर स्वागत किया और कार्यक्रम में मौजूद पार्टी के नेताओं के हाथ उठवाकर संकल्प दिलाया कि प्रदेश में बार बार भाजपा की सरकार बनाएंगे.

इनकी रही गैर मौजूदगी :बीजेपी की प्रदेश कार्य समिति बैठक में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री इस्तीफा दे चुके किरोड़ी लाल मीणा की गैर मौजूदगी चर्चाओं में रही. भाजपा कार्यसमिति की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची हैं.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने CM भजनलाल से की मुलाकात :वृहद कार्यसमिति में शामिल होने से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचकर सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान सीएम भजन लाल शर्मा ने शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बारवा, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर सहित अन्य मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details