हरियाणा में अगले एक हफ्ते BJP के दिग्गज नेताओं की ताबड़तोड़ रैली, प्रचार के आखिरी दिन मोदी खेलेंगे मास्टर स्ट्रोक - BJP Leaders Rally In Haryana - BJP LEADERS RALLY IN HARYANA
BJP Leaders Rally In Haryana: लोकसभा चुनाव 2024 के रण में अब हरियाणा में मतदान की बारी है. 25 मई को हरियाणा में वोटिंग है. इसके लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों की ताबड़तोड़ रैली का कार्यक्रम हैं. जिसमें पीएम मोदी से लेकर हर तमाम दिग्गज उतरने वाले हैं. आइये आपको बताते हैं हरियाणा में किस दिन, किस नेता की रैली का कार्यक्रम होगा.
बीजेपी के स्टार प्रचारकों की रैली (Photo- ETV Bharat)
चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी के स्टार प्रचारकों के ताबड़तोड़ दौरे शुरू हो गये हैं. इसका आगाज 18 मई से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिया. अगले 23 मई तक बीजेपी के स्टार दिग्गज हरियाणा के चुनावी रण में अपनी पूरी ताकत झोकेंगे. हरियाणा में छठे चरण के तहत लोकसभा चुनाव की वोटिंग हैं. 23 मई को प्रचार का अंतिम दिन है.
3 लोकसभा क्षेत्र में पीएम मोदी की रैली
हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए रैलियों का आगाज पीएम मोदी ने कर दिया है. 18 मई को पीएम मोदी अंबाला और सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में रैली करेंगे. इसके बाद प्रचार के आखिरी दिन 23 मई को पीएम भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट में आने वाले भिवानी जिले में रैली को संबोधित करेंगे. चर्चा है कि 23 मई को मोदी सिरसा भी जा सकते हैं. पीएम मोदी अपनी रैलियों से 5 लोकसभा क्षेत्रों का समीकरण साधेंगे.
पीएम मोदी की रैली का कार्यक्रम. (Photo- ETV Bharat)
20 मई को गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम
पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी हरियाणा के रण में कूदेंगे. 20 मई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करनाल लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल के लिए रैली के जरिए वोट मांगेंगे. इसके अलावा हिसार और सिरसा लोकसभा क्षेत्र में भी अमित शाह रैली करेंगे. कुल मिलाकर 20 मई को अमित शाह तीन रेलियों को संबोधित करेंगे. हिसार से रणजीत चौटाला और सिरसा से अशोक तंवर बीजेपी उम्मीदवार हैं.
अमित शाह की रैली का कार्यक्रम. (Photo- ETV Bharat)
20 मई को ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हरियाणा में होंगे. योगी सिरसा अनाज मंडी में बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर के समर्थन में रैली करेंगे. सिरसा के बाद इसी दिन रोहतक लोकसभा क्षेत्र में आने वाले झज्जर जिले में भी योगी रैली करके बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा के लिए वोट की अपील करेंगे.
योगी आदित्यनाथ की रैली का कार्यक्रम. (Photo- ETV Bharat)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की रैली
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हरियाणा में ताबड़तोड़ रैली करेंगे. 22 मई को राजनाथ सिंह करनाल के घरौंडा अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद कुरुक्षेत्र लोकसभा में आने वाले कैथल के कलायत और भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में रैली करके वोट की अपील करेंगे.
राजनाथ सिंह की रैली का कार्यक्रम. (Photo- ETV Bharat)
हरियाणा में 25 मई को मतदान
हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान है. 23 मई को प्रचार के आखिरी दिन है. प्रचार के अंतिम दिन नरेंद्र मोदी जमकर रैली करेंगे. हरियाणा में लोकसभा की कुल 10 सीटें हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 10 सीटें जीती थी. बीजेपी का दावा है कि इस बार भी सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे. हलांकि राजनीति के जानकारों का मानना है कि इस बार 10 सीटें जीतना बीजेपी के लिए आसान नहीं होगा.