नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी राज्यसभा उपचुनाव के लिए विभिन्न राज्यों से उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. लिस्ट में कुल 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पार्टी ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा बिहार से उम्मीदवार बनाया है.
इसके अलावा पार्टी ने जॉर्ज कुरियन मध्य प्रदेश से, रवनीत सिंह बिट्टू राजस्थान से और राजीब भट्टाचार्य त्रिपुरा से उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने हरियाणा से किरण चौधरी को मैदान में उतारा है, जबकि असम की दो सीट के लिए रामेश्वर तेली और मिशन रंजन दास को कैंडिडेट बनाया है.
महाराष्ट्र में बीजेपी ने उतारा एक उम्मीदवार
महाराष्ट्र में भी राज्यसभा की दो सीटें खाली हो रही हैं, लेकिन बीजेपी वहां गठबंधन में है, ऐसे में एक सीट एनसीपी मुखिया अजित पवार के खाते में चली गई है, जबकि बीजेपी ने यहां से धैर्यशील पाटिल को टिकट दिया है. ये सीटें उदयराजे भोंसले और पीयूष गोयल के इस्तीफे से खाली हुई हैं.
बिहार से खाली हो रहीं दो सीट
महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी दो सीटें खाली हुई हैं. एक सीट आरजेडी की सांसद मीसा भारती तो दूसरी सीट विवेक ठाकुर के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. बीजेपी ने बिहार से मनन कुमार मिश्रा के नाम का ऐलान किया है.
बता दें कि राज्यसभा सांसदों के इस साल हुए लोकसभा चुनाव में जीतने के बाद ये सीटें खाली हुई हैं. गौरतलब है बुधवार को 9 राज्यों की 12 सीटों पर नामांकन का आखिरी दिन है.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की नागरिकता रद्द करने की मांग वाली याचिका हाईकोर्ट की दूसरी बेंच को ट्रांसफर