उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में मोदी-योगी समेत BJP के स्टार प्रचारकों का चुनावी कार्यक्रम जारी, जानें कौन कहां से विपक्ष पर करेगा 'वार' - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha election 2024 बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं के उत्तराखंड में चुनावी कार्यक्रम तय हो गए हैं. पीएम मोदी के अलावा जेपी नड्डा, अमित शाह, यूपी सीएम योगी और राजनाथ सिंह जैसे दिग्गज नेता प्रदेश में चुनावी हुंकार भरते हुए नजर आएंगे. उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान होना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 30, 2024, 1:53 PM IST

Updated : Mar 30, 2024, 2:07 PM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी के दिग्गज चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर चुके हैं. पीएम मोदी के साथ बीजेपी के अन्य स्टार प्रचारकों का कार्यक्रम भी तय हो गया है. पीएम मोदी उत्तराखंड में कुल पांच रैलियां देहरादून, रुद्रपुर, श्रीनगर, हरिद्वार और अल्मोड़ा में करेंगे. पहली रैली की शुरुआत रुद्रपुर से दो अप्रैल को होगी. इसके अलावा बीजेपी ने अपने अन्य स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम में भी जारी किए हैं.

पीएम मोदी के दो अप्रैल के दौरे के अगले दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उत्तराखंड आएंगे. बीजेपी की प्रवक्ता हनी पाठक ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 अप्रैल को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और विकासनगर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे तो वहीं, चार अप्रैल को हरिद्वार में जेपी नड्डा को रोड शो है.

जानें किस नेता की कहां पर होगी रैली:

  • पीएम मोदी की रैलियां:देहरादून परेड ग्राउंड, रुद्रपुर, श्रीनगर, हरिद्वार और अल्मोड़ा में जनसभा करेंगे.
  • गृह मंत्री मंत्री अमित शाह हरिद्वार जिले के रुड़की, उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर और देहरादून जिले के विकासनगर में रैलियां करेंगे.
  • बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चमोली जिले के गौचर, अल्मोड़ा जिले के रानीखेत, टिहरी, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर और हरिद्वार जिले के लक्सर में चुनावी हुंकार भरते हुए नजर आएंगे.
  • वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नैनीताल जिले के हल्द्वानी, हरिद्वार, पिथौरागढ़, पौड़ी, पौड़ी जिले के ही यमकेश्वर, उत्तरकाशी, देहरादून जिले के ऋषिकेश और कांडीसौड़ में बीजेपी प्रत्याशियों के वोट मांगेंगे.
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बागेश्वर, गोपेश्वर, टिहरी जिले में मुनि की रेती, भिकियासैंण, विकासनगर में कार्यक्रम होंगे.
  • वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर जिले के खटीमा और देहरादून में प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होंगे.
  • असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिस्वा सरमा के रामनगर, टनकपुर और भगवानपुर में चुनावी कार्यक्रम शामिल होंगे.

पढ़ें---

Last Updated : Mar 30, 2024, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details