दिल्ली

delhi

MUDA घोटाले के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए बीवाई विजयेंद्र - MUDA Scam

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 12, 2024, 9:11 PM IST

BJP Protest Against MUDA Scam: MUDA घोटाले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इनमें बीवाई विजयेंद्र और विपक्ष के नेता आर अशोक भी शामिल हैं.

BJP Protest Against MUDA Scam
MUDA घोटाले के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन (ETV Bharat)

बेंगलुरु: मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) घोटाले के मामले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग को लेकर मैसूर जाने की योजना बना रहे भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र समेत कई पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बेंगलुरु में हिरासत में ले लिया. साथ ही पुलिस ने मैसूर चलो अभियान को भी खत्म कर दिया.

MUDA घोटाले के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन (ETV Bharat)

बता दें कि विजयेंद्र, विपक्ष के नेता आर अशोक समेत कई नेताओं ने एक साथ कारों में नाइस रोड से मैसूरु जाने का फैसला किया था, लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी प्रशासन को मिले उसने नाइस रोड जंक्शन के पास सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के लिए 4 बसों का इंतजाम किया गया.

बीजेपी ने बदली रणनीति
इसके अलावा तमेश गौड़ा सहित कई बीजेपी नेताओं के घरों के सामने पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया और घर से निकलते ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया. पुलिस की इस रणनीति के जवाब में बीजेपी नेताओं ने स्थान बदलकर नयनदहल्ली के बजाय मैसूर रोड कदंब होटल के पास विरोध रैली की.

'कर्नाटक से राहुल गांधी के पास जा रहा पैसा'
इस दौरान विजयेंद्र ने कहा, 'हमारे मैसूर चलो को मत रोकिए. राज्य में आग लग जाएगी. सरकार के पाप का घड़ा भर चुका है. कर्नाटक से राहुल गांधी के पास पैसा जा रहा है. हमारा राज्य उनके लिए एटीएम है. सीएम सिद्धारमैया को इस्तीफा दे देना चाहिए. मामले की जांच सीबीआई को सौंपनी चाहिए.'

'यह कांग्रेस सरकार की साजिश है'
विजयेंद्र ने आरोप लगाया कि पुलिस उन पर अत्याचार कर रही है. वे उनके नेताओं को गिरफ्तार कर रही है. मैं पुलिस विभाग को दोष नहीं दे रहा हूं. यह कांग्रेस सरकार की साजिश है. वाल्मीकि निगम घोटाला हुआ है, दलितों के पैसे का इस्तेमाल सरकार ने लोकसभा चुनाव में किया है.

यह भी पढ़ें- 'चुनाव आयोग नोटिस देगा तो जवाब दूंगा' MUDA स्कैम पर बोले सीएम सिद्धारमैया

ABOUT THE AUTHOR

...view details