नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान में सबसे वीआईपी सीट वाराणसी है और उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले की सीट गोरखपुर है, जिसके लिए भाजपा ने चरणबद्ध तरीके से तैयारी की है. खासतौर पर पीएम नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में प्रवासी कार्यकर्ताओं का पार्टी ने जमावड़ा लगा दिया है, कमोबेश यही तस्वीर गोरखपुर मंडल की भी है.
भाजपा ने वाराणसी में पूरे देश से प्रवासी कार्यकर्ताओं को बुलाया है. सांगठनिक पदाधिकारी, सांसद और मंत्री वाराणसी मंडल में प्रवासी कार्यकर्ता बनाए गए हैं. जिन राज्यों में चुनाव संपन्न हो चुका है, वहां से सांसद, विधायक और मंत्री प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में वाराणसी क्षेत्र में भेजे जा रहे हैं. इन प्रवासी कार्यकर्ताओं का चयन उनके अनुभवों को आधार पर किया गया हैं. इनमें से कोई सांगठनिक पदाधिकारी है तो कोई मंत्री या फिर सांसद. जिन क्षेत्रों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं उन क्षेत्रों के कई प्रत्याशियों को भी पार्टी हेडक्वार्टर से वाराणसी पहुंचाने का फरमान मिल चुका है.
कई बड़े नेता वाराणसी पहुंच भी चुके हैं. इनमें से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को वाराणसी के बनारस क्लब में एक बड़ी सभा को संबोधित किया. इसके अलावा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी वाराणसी में पीएम मोदी के लिए चुनावी सभाएं कीं. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सोमवार शाम को चुनाव प्रचार किया. सीएम योगी आदित्यनाथ भी जल्दी ही यहां डेरा डालेंगे.