देहरादून (उत्तराखंड): लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. इस कड़ी में बीजेपी ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई पुराने सांसदों के टिकट कटे हैं. पुराने सांसदों के टिकट काटने से लेकर नये चेहरों को मैदान में उतारने का फैसला बीजेपी ने रणनीति के तहत किया. इसके लिए बीजेपी ने कई सर्वे करवाये. ग्राउंड पर मौजूद कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया. नमो एप के जरिये भी सांसदों को भी परखा गया. अधिकारियों से भी ग्राउंड के हालातों की जानकारी ली गई.
जिसके बाद बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार की. कैंडिडेट्स की लिस्ट तैयार करने में बीजेपी ने उम्रदराज नेताओं के टिकट काटे हैं. ये सबसे पहला आधार रहा है. इसके बाद परफॉर्मेंस पर पार्टी ने जोर दिया है. बीजेपी ने धरातल पर नेताओं के कामों का फीडबैक लिया. जिसकी समीक्षा करने के बाद कई नेताओं के टिकट भी कटे. इसके साथ ही पार्टी पूरी तरह से जीत पर फोकस करना चाहती है.
लोकसभा चुनाव 2024 में जिस भी कैंडिडे्ट के हारने की थोड़ी सी संभावना है उस पर बीजेपी ने रिस्क नहीं लिया है. ऐसे नेताओं का भी बीजेपी ने टिकट काटा है. इसके बाद बीजेपी ने एंटी इनकंबेंसी को भी टिकट देते या काटते समय ध्यान में रखा गया है. एंटी इनकंबेंसी की जानकारी के लिए बीजेपी ने कई सर्वे करवाये. ये सर्वे पार्टी के साथ ही प्राइवेट कंपनियों से करवाये. आरएसएस से भी इस बारे में फीड बैक लिया गया, जिसके आधार पर ही टिकट फाइनल किये गये हैं. इसके साथ ही बीजेपी ने टिकट फाइनल करते समय सर्वे का खास ख्याल रखा. जिसमें तमाम तरह के सर्वे को शामिल किया गया. जिसके बाद नाम फाइनल किये गये.
उत्तराखंड में क्या हो सकता है: उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं. लोकसभा की इन पांचों सीटों में से बीजेपी ने पहली लिस्ट में तीन पर स्थिति साफ कर दी है. जिसमें टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल लोकसभा सीट शामिल हैं. इन सीटों पर बीजेपी ने कोई बदलाव नहीं किया है. बाकी बची दो लोकसभा सीटों पर संशय बना हुआ है. ये दो लोकसभा सीटे हरिद्वार, पौड़ी लोकसभा सीट है. इन दोनों लोकसभा सीटों पर बदलाव हो सकता है. जिस पर आने वाले दिनों में कोई बड़ा फैसला हो सकता है.