नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद संसद के पहले सत्र और स्पीकर के चुनाव को लेकर रविवार को नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर एनडीए के नेताओं की बैठक हुई. जिसमें भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, टीडीपी की तरफ से राम मोहन नायडू, जेडीयू की तरफ से ललन सिंह, चिराग पासवान, अश्विनी वैष्णव, किरेन रिजिजू समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक, एनडीए के नेताओं ने बैठक में लोकसभा स्पीकर के साथ डिप्टी स्पीकर के चुनाव को लेकर चर्चा की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीदवार को लेकर भी बैठक मंथन किया गया.
दरअसल, संसद सत्र 24 जून से शुरू हो रहा है, जो 3 जुलाई तक चलेगा. 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होना है. जिसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा स्पीकर पद अपने पास रख सकती हैं, क्योंकि टीडीपी और जेडीयू ने समर्थन दिया है. वहीं, इंडिया गठबंधन ने संसदीय परंपरा के अनुसार विपक्ष को डिप्टी स्पीकर पद देने की मांग की है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर सत्ता पक्ष की तरफ से विपक्ष की बात नहीं मानी गई तो इंडिया गठबंधन स्पीकर पद के लिए भी उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है.
हालांकि, ऐसे पूरी संभावना है कि भाजपा स्पीकर पद अपने पास रख ले और एनडीए के सहयोगी दलों में से किसी एक को डिप्टी स्पीकर का पद दे दे. पिछले पांच साल से लोकसभा में डिप्टी स्पीकर का पद खाली पड़ा है. विपक्ष की नजर इस बार नेता प्रतिपक्ष के साथ डिप्टी स्पीकर पर भी है. इसलिए स्पीकर के चुनाव में भाजपा की चुनौती बढ़ सकती है.