नई दिल्ली :क्या केजरीवाल की जेल, लोकसभा चुनाव में सिंपैथी वोट बटोर सकती है. सूत्रों की मानें तो इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की योजना पर पानी फेरने को लेकर बीजेपी काफी सतर्क है. पार्टी रोज दिल्ली के मुख्यमंत्री से इस्तीफा भी मांग रही है. वहीं आम आदमी पार्टी के नेता भी रोज नए-नए आरोप लगा रहे हैं, जिसे बीजेपी ने सिरे से नकार दिया है.
इस मुद्दे पर बोलते हुए बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शायना एनसी ने कहा कि केजरीवाल कोई बीजेपी के आरोप पर जेल नही गए हैं अदालत के निर्देश पर जेल गए हैं. उन्होंने कहा कि 'बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और हमें जरूरत नहीं ऐसे भ्रष्टाचारी नेताओं को अपनी पार्टी में जॉइन करवाने की.'
उन्होंने कहा कि 'आम आदमी पार्टी के नेता अब झूठ के हथियार को अपना रहे हैं और देखा जाए जितने भ्रष्टाचार के मामले इस पार्टी की सरकार ने किए हैं उन्हें नैतिकता के तौर पर विचार करना चाहिए.'