पटना : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के कद्दावर नेता सुशील मोदी ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मनमुटाव की बात कही है. उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि ''नीतीश की पार्टी की ओर से केसी त्यागी के जो बयान आ रहे हैं उससे ये सब साफ-साफ दिख रहा है. क्योंकि नीतीश को आरजेडी पर इतना तीखा हमला करते उन्होंने पहली बार देखा है. नीतीश ने परिवारवाद को लेकर लालू यादव पर एक तरह से निशाना साधा है. सुशील मोदी इस बयान को नीतीश कुमार को बारगेन करने वाला बता रहे हैं.
'बार्गेनिंग पावर बढ़ा रहे नीतीश': सुशील मोदी ने कहा कि आरजेडी पर इससे पहले भी हमले करते रहे हैं जैसे मंच से उन्होंने कहा था कि 2005 से पहले बिहार का क्या हाल था. उनकी सरकार आने के बाद हालात बदले. बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी कहते हैं कि नीतीश कुमार एक सख्त बार्गेनर हैं उनका बयान सीट शेयरिंग के लिए भी हो सकता है. इसके लिए वो कांग्रेस को ब्लैकमेल कर सकते हैं वहीं जनता दल पर दबाव भी बना सकते हैं.