बेंगलुरु:राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने विधानसभा के संयुक्त सत्र में कहा कि पिछले आठ महीनों में राज्य में 77 हजार करोड़ की पूंजी आई है. विधानमंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि गारंटी योजनाओं के कारण लोगों की क्रय शक्ति बढ़ने से आर्थिक गतिविधियों में तेजी आ रही है. वहीं, राज्यपाल ने जब संबोधन खत्म किया तो बीजेपी विधायकों ने जय श्री राम और कांग्रेस विधायकों ने जय भीम के नारे लगाए. इसके अलावा आज बीजेपी विधायक भगवा शॉल ओढ़कर कार्यक्रम में शामिल हुए.
सत्र शुरू होने से पहले ही भगवा शॉल ओढ़कर सदन के अंदर आए विधानसभा सदस्यों और विधान परिषद सदस्यों ने जय श्री राम का नारा लगाया. सत्र के पहले दिन राज्यपाल ने सदन को हिंदी में संबोधित किया. भाषण के बाद राज्यपाल के जय हिंद, जय कर्नाटक, धन्यवाद कहते ही भाजपा सदस्यों ने जय श्री राम के नारे लगाए. इसी बीच राष्ट्रगान बजाया गया. जैसे ही राष्ट्रगान समाप्त हुआ, राज्यपाल थावर चंद गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर, विधान परिषद अध्यक्ष बसवराज होरत्ती, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कानून मंत्री एचके पाटिल हॉल से चले गए.