लालू के पीएम मोदी पर परिवार वाले बयान को बीजेपी ने बनाया हथियार, भारत को बताया 'मोदी का परिवार' - लालू का मोदी परिवार पर बयान
बिहार में पटना के गांधी मैदान में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर टिप्पणी की थी. उनके उस बयान को ही बीजेपी और पीएम मोदी ने हथियार बना लिया है और अब बीजेपी भारत की 140 करोड़ जनता को 'मोदी का परिवार' बता रही है. आइए जानते हैं ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट में...
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर RJD प्रमुख लालू यादव ने व्यक्तिगत निशाना क्या साधा, पीएम ने इसे अपने लिए बड़ा हथियार ही बना लिया. अब 2014 के चाय वाला और 2019 के चौकीदार की जगह, 'मोदी का परिवार' ने ले लिया है. यानी बिहार की धरती पर हुई महागठबंधन की रैली का फायदा चाहे महागठबंधन उठा पाई हो या नहीं, लेकिन इतना तो कहा जा सकता है कि इस मंच से की गई पीएम मोदी की बुराई ने एक बार फिर पीएम के प्रति जबरदस्त सहानुभूति की लहर पैदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है.
साल 2014 में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी द्वारा नरेंद्र मोदी के लिए की गई टिपण्णी मौत का सौदागर ने कहीं न कहीं कांग्रेस को बैकफुट पर ला दिया था. उसी तरह 2019 में मणिशंकर के बयान चाय वाला ने बीजेपी को पीएम के लिए एक हिट स्लोगन ही दे दिया और अब लालू यादव द्वारा नरेंद्र मोदी के पारिवारिक टिप्पणी को पीएम ने जवाब देते हुए देश की 140 करोड़ की जनता को ही अपना परिवार बता दिया.
पीएम ने मोदी का परिवार क्या कहा, बीजेपी के नेताओं ने अपने एक्स हैंडल को बदल कर 'मोदी का परिवार' में ही शामिल हो गए, जिसका परिणाम यह हुआ कि देश की लाखों जनता जिसमें पीएम की एक बड़ी फैन फॉलोइंग भी है, उन्होंने भी देखते ही देखते खुद को मोदी के परिवार से जोड़ लिया. अब ये मोदी के परिवार को लेकर कहीं ना कहीं ये कहा जा सकता है कि महागठबंधन की पार्टियों को अच्छा खासा डेंट जरूर लगा दिया है, क्योंकि इस बार के चुनाव में ये नारा बीजेपी एक बार फिर से हिट करने का मन बना चुकी है.
उधर बिहार में बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में एक भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की, जिसे लेकर भी महागठबंधन की पार्टियां लगातार बीजेपी पर एनडीए गठबंधन में सब कुछ सही नहीं चलने की बात दोहरा रहीं हैं. जिसे लेकर ये भी कयास लगाए जा रहे कि क्या पार्टी की सीटों की पेंच गठबंधन की पार्टियों के बीच फंसी हुई है, क्योंकि यदि देखा जाए तो गाहे-बगाहें ये बातें उठ रहीं की उपेंद्र कुशवाहा, नीतीश के आने से सशंकित है.
वहीं दूसरी तरफ चिराग पासवान की हाजीपुर सीट से लड़ने की जिद्द पर भी उन्हीं के चाचा पशुपति पारस के बीच सहमति नहीं बन पा रही है. ऐसे में इन दोनों ही नेताओं को लेकर संशय की स्थिति भी बरकरार है, लेकिन फिलहाल सभी गठबंधन के साथ सीटों को लेकर चर्चा चल रही है. सूत्रों की माने तो बीजेपी गठबंधन को बिहार में साथ लेकर चलना चाहती है और यही वजह है कि इन सीटों को लेकर आपसी सहमति बनाने के बाद ही बिहार की सीटों को लिस्ट जारी की जाएगी.
इस मुद्दे पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रत्युष कंठ का कहना है कि बीजेपी अपने 370 और एनडीए 400 के लक्ष्य को पूरी करेगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जितना काम किया है, जनता उसका आशीर्वाद पीएम नरेंद्र मोदी को चुनाव में देगी. उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन में बिहार में कोई मतभेद नहीं और ना ही टिकट को लेकर कोई मनमुटाव है. सबके साथ मिलकर चर्चा चल रही और जल्दी ही टिकट भी घोषणा कर दी जाएगी.
उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष का काम ही है, आरोप लगाना. मोदी के परिवार के स्लोगन पर बोलते हुए बीजेपी के प्रवक्ता प्रत्युष कंठ ने कहा कि लालू यादव ने पीएम पर व्यक्तिगत टिप्पणी की मगर उसका जवाब उन्हें पीएम ने बखूबी दिया और जनता देगी. उन्हें चुनावी मैदान में इस बात का जवाब क्योंकि मोदी जी का परिवार इस देश की 140 करोड़ जनता है.