रांची: विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र देने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 20 जुलाई को रांची आ रहे हैं. रांची आगमन के दौरान अमित शाह झारखंड बीजेपी की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक को ना केवल संबोधित करेंगे बल्कि चुनाव में जीत सुनिश्चित कराने का टास्क भी देंगे. राजधानी के प्रभात तारा मैदान में दोपहर 1 बजे के करीब आयोजित होने वाली बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में मंडल से लेकर प्रदेश स्तर के 25 हजार से अधिक पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने इस बैठक को एतिहासिक बताते हुए कहा कि अमित शाह का मार्गदर्शन विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने में सहायक होगा. राज्यभर में बीजेपी के 513 मंडल और 27 जिले हैं जिनके सभी पदाधिकारी, मोर्चा-संगठन और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी इस बैठक में मौजूद रहेंगे.
शक्ति प्रदर्शन के जरिए एकजुटता दिखाने की होगी कोशिश
20 जुलाई को होने वाले विस्तारित कार्यसमिति की बैठक के जरिए बीजेपी राज्य में मजबूत संगठन के रुप से शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है. केन्द्रीय गृहमंत्री के दौरे से विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर चुनाव लड़ने का संकल्प दुहराया जायेगा. निस्संदेह बड़े नेताओं के बीच जारी आंतरिक मतभेद को मिटाने की कोशिश इसके जरिए की जायेगी. इसके अलावा बैठक में बीजेपी विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेगी और हर हाल में झारखंड में आगामी सरकार बनाने का संकल्प दुहरायेगी.
जगन्नाथ मैदान धुर्वा में करीब तीन घंटे तक चलने वाली इस बैठक में पार्टी द्वारा राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किए जायेंगे. बैठक को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने एक कमिटी का गठन किया है जिसमें राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा, मनोज सिंह, शशांक राज, सरोज सिंह, आरती सिंह, पवन साहू, अमरदीप यादव, किशुन कुमार दास और शिवशंकर उरांव शामिल हैं.