झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

बांग्लादेशी घुसपैठ की वजह ममता बनर्जी, खतरे में सनातन और आदिवासी संस्कृतिः शुभेंदु अधिकारी - BJP LEADER SHUBHENDU ADHIKARI - BJP LEADER SHUBHENDU ADHIKARI

Infiltration in Jharkhand. झारखंड के बाद बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी. संथाल में घुसपैठ की वजह ममता बनर्जी हैं. सनातन और आदिवासी संस्कृति खतरे में है. जानिए ये सारी बातें किसने और कहां कही.

BJP LEADER SHUBHENDU ADHIKARI
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 24, 2024, 3:08 PM IST

रांची/बोकारोः झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले भाजपा के तमाम बड़े नेताओं का दौरा शुरू हो चुका है. बलियापुर और चंदनकियारी में आयोजित परिवर्तन सभा में भाग लेने पहुंचे पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला.

बोकारो एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की वजह से बांग्लादेशियों की घुसपैठ हो रही है. उनको सिर्फ अपने वोट की चिंता है. साल 2022 में ही केंद्रीय गृह मंत्रालय के स्तर पर बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड के साथ बैठक हुई थी. ममता बनर्जी को बताया गया है कि बांग्लादेश से लगी सीमा पर 72 ऐसे जगह हैं जहां बीएसएफ को फेंसिंग का काम पूरा करने के लिए जमीन की जरूरत है. लेकिन ममता बनर्जी ने तुष्टिकरण के लिए ऐसा नहीं होने दिया. वह जमीन मुहैया नहीं करा रही हैं.

पत्रकारों से बात करते शुभेंदु अधिकारी (ईटीवी भारत)

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिला में इंग्लिश बाजार मोहल्ला है. वहां दुर्गा पूजा के लिए गेट बनाने का काम पुलिस ने रोक दिया है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में घुसपैठियों की आबादी 35 प्रतिशत हो गई है. झारखंड भी खतरे में है. यहां की संस्कृति खतरे में है. उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर जमीन के लिए एमएचए ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मैं यहां कार्यकर्ता के रूप में काम करने आया हूं. उन्होंने कहा कि झारखंड में करीब 90 लाख लोग बांग्लाभाषी हैं. उनका 90 प्रतिशत वोट कमल को पड़ेगा. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि त्रिपुरा चुनाव में बांग्ला समाज ने भाजपा को चुनाव जिताया. छत्तीसगढ़ में भी 11 सीटों पर बांग्लाभाषी का प्रभाव है. सबने भाजपा का साथ दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड में डबल इंजन की सरकार की जरूरत है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले समय में सनातन और आदिवासी संस्कृति खतरे में पड़ जाएगी.

पत्रकारों से बात करते शुभेंदु अधिकारी (ईटीवी भारत)

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि झारखंड का माहौल परिवर्तन के पक्ष में है. झामुमो के पुराने नेता चंपाई सोरेन भी भाजपा के साथ आ गए हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के सत्ता में आने से संस्कृति खतरे में पड़ जाएगी. उन्होंने दावा किया कि झारखंड के बाद पश्चिम बंगाल में इस बार भाजपा की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड में इस्लामीकरण और ईसाईयत का है दबाव, भाजपा करेगी साजिश नाकाम, हम पार्टी नेता ने बाहरी-भीतरी पर दिया जवाब - Jharkhand Demography Politics

25-30 साल तक यही हाल रहा तो झारखंड में घुसपैठिये बहुमत में आ जाएंगे- अमित शाह - Amit Shah

बांग्लादेशी घुसपैठ को चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश पर जेएमएम का वार, कहा- हौआ बना रही बीजेपी - Bangladeshi infiltration

ABOUT THE AUTHOR

...view details