चेन्नई : तमिनलाडु भाजपा के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने गुरुवार को कहा कि जब तक डीएमके सत्ता से बेदखल नहीं हो जाती है, तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे. उन्होंने यह घोषणा एक प्रेसवार्ता में की. उनके साथ कई समर्थक नेता भी मौजूद थे.
अन्नामलाई ने डीएमके सरकार का विरोध करते हुए कहा कि अन्ना विश्वविद्यालय की छात्रा के साथ यौन शोषण हुआ, लेकिन प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई नहीं की. इस मामले को लेकल वह शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करेंगे. भाजपा नेता अन्नामलाई ने कहा कि वह शुक्रवार से जूते का त्याग करने जा रहे हैं, और उन्होंने यह भी कहा कि जब तक डीएमके सत्ता से बाहर नहीं हो जाती है, तब तक वे कोई भी फुटवियर नहीं धारण करेंगे. अन्नामलाई एक फायर ब्रांड नेता माने जाते हैं. वह आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं.
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि इस मामले में आरोपी डीएमके का कार्यकर्ता है. उन्होंने कहा कि आरोपी गनाशेखरन साइदई ईस्ट में डीएमके के स्टूडेंट विंग का लीडर है. अन्नामलाई ने कहा कि यदि आरोपी डीएमके का कार्यकर्ता होता है, तो पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है या फिर कार्रवाई करती भी है, तो उसकी गति धीमी हो जाती है.