बलरामपुर: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की पुण्य तिथि पर जिले के एमएलके कॉलेज में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह मौजूद रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बृज भूषण शरण सिंह ने भगवान राम की धरती अयोध्या को लेकर विवादित बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि जितना सुंदर इतिहास गोंडा का है, उतना अयोध्या-फैजाबाद का नहीं रहा है. अयोध्या गोनर्ड एवं गोंडा के कारण है.
बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि 'इस धरती ने अटल जी को ही प्रधानमंत्री नही बनाया बल्कि नरेंद्र मोदी भी यहां पर एक घंटा भाषण देने के बाद सीधे गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे. एक बार मुख्यमंत्री रहते मायावती ने भी गोंडा का नाम बदला था. कभी भी अपना फैसला न बदलने वाली मायावती को भी अटल जी के हस्तक्षेप के कारण मायावती को भी अपना निर्णय बदलना पड़ा था'.
बृजभूषण सिंह ने कहा कि 'राममंदिर उद्घाटन में न्यौता नहीं भेजा, कोई बात नहीं. हम अयोध्या से नाता जोड़े रहे. भले ही अयोध्या वाले हमे उठा उठा कर फेंकते रहे. हम अयोध्या को मानते रहेंगे. हम लोग तीर्थ करने जाते थे, लेकिन उसे भी बंद करा दिया गया. हनुमान जी का दर्शन करने जाते थे. उसे भी बंद करा दिया गया. आप हमें फेंकते रहो लेकिन हम अयोध्या को मानते रहेंगे'.