रायपुर:लोकसभा में सभी 11 सीटों पर जीत का कमल खिलाने के लिए बीजेपी ने सात फरवरी से गांव चलो अभियान की शुरुआत की है. गांव चलो अभियान के तहत बीजेपी के नेता और पदाधिकारी गांव में रात बिताएंगे. गांव वालों की समस्याओं को चौपाल के माध्यम से सुनेंगे. गांव चलो अभियान में कार्यकर्ताओं को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. बीजेपी के मुताबिक पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रदेश के 20 हजार गांवों में चार दिनों के भीतर दस्तक देंगे. लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी का ये मास्टर प्लान माना जा रहा है.
''भाजपा जनता पार्टी सेवा करने वाली पार्टी है. छत्तीसगढ़ में गांव चलो अभियान 7 तारीख से 11 तारीख तक चलेगा. अभियान के तहत बीजेपी के कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ के बीस हजार से ज्यादा गांवों में जाकर रात बिताएंगे. जनता से बात करेंगे उनकी समस्याएं और उनको कैसे हल किया जाए इसकी राय लेंगे. बीजेपी के गांव चलो अभियान में कार्यकर्ता से लेकर विधायक सांसद और पदाधिकारी सभी शामिल होंगे. बीजेपी जनता के बीच जाकर काम करने वाली पार्टी है. हमारी कोशिस है कि हम सभी 11 सीटों पर इस बार कमल खिलाएं ''-अनुराग अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी
केंद्र और राज्य के योजनाओं की देंगे जानकारी: बीजेपी का गांव चलो अभियान मास्टर प्लान माना जा रहा है. योजना के तहत गांव के लोगों को केंद्र और राज्य की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. योजनाओं से मिलने वाले लाभ को भी गिनाया जाएगा. गांव चलो अभियान के दौरान मोदी जी की गारंटी पर भी चर्चा गांव वालों के साथ पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे. दो साल का धान को बोनस और महतारी वंदन योजना को लेकर भी गांववालों के साथ पार्टी चर्चा कर रही है. पार्टी चाहती है कि हर हाल में जनता को सरकार लाभ योजना के जरिए दिलाकर उसका चुनावी फायदा लोकसभा इलेक्शन में लिया जाए.