छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

मिशन 2024 के लिए बीजेपी का गांव चलो अभियान छत्तीसगढ़ में शुरु - गांव चलो अभियान

BJP Gaon Chalo campaign for Mission 2024 भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 2024 को पूरा करने के लिए गांव चलो अभियान की शुरुआत कर दी है. सात फरवरी से शुरु हुआ अभियान 11 फरवरी तक चलेगा. BJP Mission 2024 started in Chhattisgarh

BJP mission 2024
भाजपा का गांव चलो अभियान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 8, 2024, 5:49 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 8:46 PM IST

भाजपा का गांव चलो अभियान

रायपुर:लोकसभा में सभी 11 सीटों पर जीत का कमल खिलाने के लिए बीजेपी ने सात फरवरी से गांव चलो अभियान की शुरुआत की है. गांव चलो अभियान के तहत बीजेपी के नेता और पदाधिकारी गांव में रात बिताएंगे. गांव वालों की समस्याओं को चौपाल के माध्यम से सुनेंगे. गांव चलो अभियान में कार्यकर्ताओं को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. बीजेपी के मुताबिक पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रदेश के 20 हजार गांवों में चार दिनों के भीतर दस्तक देंगे. लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी का ये मास्टर प्लान माना जा रहा है.

''भाजपा जनता पार्टी सेवा करने वाली पार्टी है. छत्तीसगढ़ में गांव चलो अभियान 7 तारीख से 11 तारीख तक चलेगा. अभियान के तहत बीजेपी के कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ के बीस हजार से ज्यादा गांवों में जाकर रात बिताएंगे. जनता से बात करेंगे उनकी समस्याएं और उनको कैसे हल किया जाए इसकी राय लेंगे. बीजेपी के गांव चलो अभियान में कार्यकर्ता से लेकर विधायक सांसद और पदाधिकारी सभी शामिल होंगे. बीजेपी जनता के बीच जाकर काम करने वाली पार्टी है. हमारी कोशिस है कि हम सभी 11 सीटों पर इस बार कमल खिलाएं ''-अनुराग अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी


केंद्र और राज्य के योजनाओं की देंगे जानकारी: बीजेपी का गांव चलो अभियान मास्टर प्लान माना जा रहा है. योजना के तहत गांव के लोगों को केंद्र और राज्य की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. योजनाओं से मिलने वाले लाभ को भी गिनाया जाएगा. गांव चलो अभियान के दौरान मोदी जी की गारंटी पर भी चर्चा गांव वालों के साथ पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे. दो साल का धान को बोनस और महतारी वंदन योजना को लेकर भी गांववालों के साथ पार्टी चर्चा कर रही है. पार्टी चाहती है कि हर हाल में जनता को सरकार लाभ योजना के जरिए दिलाकर उसका चुनावी फायदा लोकसभा इलेक्शन में लिया जाए.

''भाजपा का यह चरित्र गांव-गांव गली गली तक पहुंच चुका है कि वह किस प्रकार धोखा देती है. हमनें 5 सालों में किसान को आर्थिक रुप से मजबूत किया. भारतीय जनता पार्टी चुनाव आते ही किसानों को बरगलाने का काम करने लगी है. किसानों को लेकर जो तीन काले कानून बीजेपी लेकर आई थी उसे किसान अभी भूल नहीं हैं. दिल्ली में जिन किसानों को घुसने से रोका गया था वही किसान अब बीजेपी को गांव में घुसने से रोकेंगे'' - धनंजय सिंह ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता


बीजेपी का 51 फीसदी वोट शेयर पाने का लक्ष्य:सियासत के जानकार ये बताते हैं कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी 51 फीसदी वोट शेयर हासिल करना चाहती है. बीजेपी को अगर 51 फीसदी वोट शेयर छत्तीसगढ़ में मिल जाता है तो सभी 11 सीटों पर उसकी विजय निश्चित है. राजनीतिक के जानकारी मानते हैं कि बीजेपी काडर बेस्ड पार्टी है. पार्टी के कार्यकर्ता एक दिन भी नहीं बैठते हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं को लगातार काम पर लगाए रखती है जिसका फायदा भी उसे मिलता है.


''लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा यह अभियान चला रही है.भाजपा पॉलिटिकल स्मार्ट पार्टी है, यह अपने कार्यकर्ताओं को कभी खाली नहीं रखती है. अपने कार्यकर्ताओं के लगातार व्यस्त रखती है, उन्हें नए-नए टास्क दिए जाते हैं, नई-नई योजनाएं देते हैं और यह हमेशा से एक चुनावी मूड में रहते हैं. यह कार्यकर्ताओं को फील्ड में कसरत कराते रहते हैं ''- उचित शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार

लोकसभा की लड़ाई के लिए 7 फरवरी से बीजेपी का गांव चलो अभियान होगा शुरु, क्या है बीजेपी का मेगा प्लान
छत्तीसगढ़ में बीजेपी का मिशन लोकसभा, गांव चलो अभियान से वोटरों तक पहुंचने की तैयारी
महादेव सट्टा मामले में जांच की मांग, विधायक ने कहा- एक मछली भी नहीं मिली, मंत्री का जवाब- "मछली क्या मगरमच्छ पकड़ेंगे"
Last Updated : Feb 8, 2024, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details