अमतला: बीजेपी के केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल को मंगलवार को डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ा. उनके काफिले को लगभग 100 भाजपा कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने रोक लिया, जो चुनाव के बाद की हिंसा के कारण अभी भी बेघर हैं.
प्रभावित भाजपा-कार्यकर्ता समर्थकों को डायमंड हार्बर में भाजपा के संगठनात्मक जिले के पार्टी कार्यालय में ठहराया गया है. वहां प्रतिनिधियों को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर हुए हमले के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया. यहां तक कि त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने भी उन्हें ठीक होने का रास्ता बताया.
पटना साहिब से भाजपा सांसद बिप्लब देब, भाजपा के राज्यसभा सांसद बृज लाल और कविता पाटीदार मंगलवार सुबह डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत अमतला इलाके में डायमंड हार्बर भाजपा संगठनात्मक जिले के पार्टी कार्यालय में प्रभावित भाजपा कार्यकर्ताओं-समर्थकों से मिलने गए.
उनके साथ प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अग्निमित्रा पॉल भी थीं. प्रतिनिधिमंडल जब अमतला के अल्ताबेरिया इलाके में पहुंचा तो डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र के प्रभावित और बेघर भाजपा कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने उनके काफिले को रोककर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. पीड़ितों और बेघर कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने दावा किया कि जब वे हिंसा के कारण अपने घर छोड़कर चले गए तो भाजपा जिला अध्यक्ष अभिजीत सरदार और मंडल अध्यक्ष ने उनकी तलाश नहीं की.
इसके विपरीत केंद्रीय प्रतिनिधियों को गुमराह किया गया है. ऐसे में प्रतिनिधिमंडल में शामिल नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद बिप्लब देव ने गाड़ी रोककर प्रभावितों और बेघरों की बात सुनी. नेताओं ने पीड़ित भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों को हर तरह की मदद का आश्वासन दिया.