कोझिकोड/वायनाड (केरल) : चुनावी जीत के बाद पहली बार केरल के दो-दिवसीय दौरे पर पहुंचीं वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को भाजपा पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि वह राजनीतिक लड़ाई में भी सामान्य लोकतांत्रिक मानदंडों का पालन नहीं करती.
प्रियंका ने भाजपा के व्यवहार की तुलना जुलाई में वायनाड में हुए भूस्खलन से की और कहा कि प्राकृतिक आपदा की तरह भाजपा का आचरण किसी नियम और किसी लोकतांत्रिक मानदंड का पालन नहीं करता, जिनका आमतौर पर राजनीतिक लड़ाई में पालन किया जाता है.
यहां मुक्कम में अपने भाई और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ एक संयुक्त जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा, ‘‘आज हम (भाजपा से) जिन राजनीतिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, वे भूस्खलन की तरह हैं. उनका कोई नियम नहीं हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘(केंद्र में) सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा का व्यवहार किसी भी लोकतांत्रिक मानदंड का पालन नहीं करता, यहां तक कि उन मानदंडों को भी नहीं जिनका हम आम तौर पर राजनीतिक लड़ाई में पालन करते हैं.’’
कांग्रेस सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि संस्थाओं को नष्ट किया जा रहा है, जिससे चुनावी प्रक्रिया और ‘‘हमारे देश को एकजुट रखने वाली संस्थाओं’’ में लोगों का बुनियादी विश्वास डगमगा रहा है.
प्रियंका ने वायनाड लोकसभा क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया कि वह संसद में उनकी आवाज उठाती रहेंगी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं संसद में आपकी आवाज उठाऊंगी, मैं आपकी समस्याओं को हल करने का प्रयास करूंगी. आपके विश्वास, मूल्य और आकांक्षाएं हैं, जिनके लिए मैं हमेशा खड़ी रहूंगी.’’