दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा का प्रतिनिधिमंडल EC से मिला, मतगणना को लेकर रखी मांगें - bjp delegation meets EC

bjp delegation meets EC : लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को होनी है. रविवार को भाजपा का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला. भाजपा ने मतगणना को लेकर अपनी कुछ बातें ईसी के सामने रखी हैं.

bjp delegation meets EC
जानकारी देते पीयूष गोयल (ANI)

By IANS

Published : Jun 2, 2024, 10:38 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को मीडिया को बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन आयोग से मिला.

उन्होंने कहा, 'हमने चार मांगें चुनाव आयोग के सामने रखी हैं. हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि काउंटिंग प्रक्रिया में लगे अधिकारियों को प्रक्रिया की पूरी जानकारियां दी जाएं. उनकी ट्रेनिंग अच्छे तरीके से की जाए. काउंटिंग प्रक्रिया से जुड़े छोटे से छोटे जो विषय हैं, उनको बड़े गंभीरता से लिया जाए. जिससे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो. साथ ही काउंटिंग प्रक्रिया से जुड़े हर व्यक्ति की सुरक्षा को ध्यान में रखा जाए.'

उन्होंने कहा कि 'चुनाव आयोग से हमने मांग की है कि वोटों की गिनती सही हो. साथ ही इसमें किसी तरह की हिंसा न हो और राज्य सरकारों का दखल भी न रहे. इसके अलावा हमने उनसे कहा कि सिविल सोसायटी के कुछ लोग चुनाव प्रक्रिया पर गलतफहमी फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, उन पर पैनी नजर रखी जाए.'

उन्होंने चुनावी प्रक्रिया को कमजोर करने के व्यवस्थित प्रयासों का संज्ञान लेने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की. बता दें कि इससे पहले इंडिया गठबंधन के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की थी. विपक्षी नेताओं ने चार जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान सभी दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया था.

ये भी पढ़ें

जानिए कौन हैं अरुणाचल में BJP को दूसरी बार सत्ता दिलाने वाले पेमा खांडू

एग्जिट पोल को सीरियसली नहीं लेता, इस पर समय खर्च करना बेकार : शशि थरूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details