दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा ने कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए नियुक्त किए प्रभारी - BJP appoints state in charges

Bharatiya Janata Party, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है. इनमें जम्मू कश्मीर, झारखंड और हरियाणा भी शामिल हैं, जहां पर इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 5, 2024, 7:38 PM IST

BJP APPOINTS STATE IN CHARGES RETAINS MOST OFFICE BEARERS
भाजपा ने कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए नियुक्त किए प्रभारी (IANS)

एक रिपोर्ट (ETV Bharat)

नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने विभिन्न प्रदेशों में प्रदेश प्रभारी एवं सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है. हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे चुनावी राज्यों में भी प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. विनोद तावड़े को बिहार का प्रभारी और सांसद दीपक प्रकाश को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. हरियाणा में डॉ. सतीश पूनिया को प्रभारी बनाया गया है. यहां सांसद सुरेंद्र सिंह नागर सह प्रभारी बनाए गए हैं.

तरुण चुघ को जम्मू-कश्मीर का प्रभारी बनाया गया है. वह लद्दाख के भी प्रभारी होंगे. आशीष सूद जम्मू-कश्मीर के सह प्रभारी होंगे. झारखंड के प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी होंगे.अंडमान व निकोबार के प्रभारी रघुनाथ कुलकर्णी नियुक्त हुए हैं. अरुणाचल प्रदेश के प्रभारी भाजपा विधायक अशोक सिंघल बनाए गए हैं. छत्तीसगढ़ के प्रभारी नितिन नबीन, दादरा व नगर हवेली और दमन व दीव के प्रभारी दुष्यंत पटेल, गोवा के प्रभारी आशीष सूद होंगे.

श्रीकांत शर्मा हिमाचल प्रदेश के प्रभारी व संजय टंडन सह प्रभारी होंगे. कर्नाटक के प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल व सह प्रभारी सुधाकर रेड्डी होंगे. प्रकाश जावड़ेकर को केरल का प्रभारी बनाया गया है. यहां अपराजिता सारंगी सह प्रभारी होंगी. मध्य प्रदेश का प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह को बनाया गया है. यहां सतीश उपाध्याय सह प्रभारी बने हैं. मणिपुर के प्रभारी डॉ. अजीत गोपछड़े, मेघालय के प्रभारी अनिल एंटनी, मिजोरम के प्रभारी देवेश कुमार, नागालैंड के प्रभारी अनिल एंटनी होंगे.

ओडिशा के प्रभारी विजयपाल सिंह तोमर व सह प्रभारी लता उसेंडी बनाई गईं हैं. पुडुचेरी का प्रभारी निर्मल कुमार सुराना को बनाया गया है. विजयभाई रूपानी पंजाब के प्रभारी व डॉ. नरिंदर सिंह सह प्रभारी होंगे. सिक्किम के प्रभारी डॉ. दिलीप जयसवाल रहेंगे. उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम व सह प्रभारी रेखा वर्मा बनाई गई हैं. उत्तर-पूर्व प्रदेश के लिए डॉ. संबित पात्रा को संयोजक एवं वी. मुरलीधरन को सह संयोजक नियुक्ति किया गया है. यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी.

ये भी पढ़ें - गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर भाजपा की अहम बैठक की अध्यक्षता की

(एक्स्ट्रा इनपुट- IANS)

ABOUT THE AUTHOR

...view details