दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर: BJP ने 2024 विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र समिति की घोषणा की - assembly elections - ASSEMBLY ELECTIONS

Election Manifesto Committee: बीजेपी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा के लिए घोषणा पत्र समिति का गठन किया है. यह समिति जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेगी और समाज के सभी वर्गों से मुलाकात करेगी.

बीजेपी नेता रविंदर रैना
बीजेपी नेता रविंदर रैना (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 8, 2024, 4:35 PM IST

श्रीनगर:भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जम्मू-कश्मीर यूनिट ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए घोषणा पत्र समिति का ऐलान कर दिया है. इस समिति का गठन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर बीजेपी के चुनाव प्रभारी जी कृष्ण रेड्डी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरुण चुघ और जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंदर रैना के साथ परामर्श के बाद किया गया है.

इस समिति के अध्यक्ष पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह बनाए गए हैं. समिति के अन्य सदस्यों में डॉ. नरिंदर सिंह, डॉ. दरख्शां अंद्राबी, शाम लाल शर्मा, शक्ति राज परिहार, सुनील शर्मा, डॉ. देविंदर कुमार मन्याल और विबोध गुप्ता शामिल हैं.

घोषणापत्र समिति (ETV Bharat)

इनके अलावा समिति में प्रिया सेठी, चौ. तालिब हुसैन, देवेंदर सिंह राणा, सुनील सेठी , अभिनव शर्मा, आरएस पठानिया, गिरधारी लाल रैना, रफीक वानी, सुरिंदर अंबरदार, संजीता डोगरा , सुनील प्रजापति, जावेद काकरू और फारूक रेशी को भी जगह मिली है.

घोषणापत्र समिति (ETV Bharat)

जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेगी समिति
इस संबंध में बीजेपी नेता रविंदर रैना ने कहा कि जल्द ही चुनाव घोषणापत्र समिति जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेगी और समाज के सभी वर्गों से मुलाकात करेगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि विधानसभा चुनाव घोषणापत्र समिति के सदस्य घोषणापत्र में शामिल किए जाने वाले महत्वपूर्ण बिंदुओं को एकत्रित करने के लिए व्यापक जन संपर्क करेंगे.

चुनाव आयोग की टीम पहुंची जम्मू कश्मीर
इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में एक टीम आज सुबह जम्मू कश्मीर पहुंची. टीम शेरी कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी. इस दौरान चुनाव आयोग की टीम जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगी और राजनीतिक दलों से फीडबैक लेगी.

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में पुलिस अधिकारी बनकर घूम रहे पंजाब के दो लोग गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details