पुणे: पुणे में फिर लग्जरी कार से मौत का मामला सामने आया है. हादसा पुणे के येरवडा में गोल्फ कोर्स चौक पर हुआ. लग्जरी मर्सिडीज कार के नीचे कुचलने से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई. हादसा मंगलवार दोपहर करीब एक बजे हुआ. मर्सिडीज बेंज के चालक को हिरासत में ले लिया गया है.
इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है. बाइक सवार की पहचान केदार मोहन चव्हाण (41) के रूप में हुई है. मर्सिडीज बेंज के ड्राइवर नंदू अर्जुन धवले को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर करीब एक बजे केदार चव्हाण येरवडा के गोल्फ कोर्स चौराहे से दोपहिया वाहन पर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार को चक्कर आ गया, और वह सड़क पर गिर गए. उसी समय पीछे से आ रही एक मर्सिडीज बेंज कार उनके ऊपर से गुजर गई.
इसमें गंभीर रूप से घायल चव्हाण को अस्पताल ले जाया गया. हालांकि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद येरवडा पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.